नारियल की खेती करने वालों को तोहफा, मोदी कैबिनेट ने बढ़ाई MSP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी जानकारी

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक
  • कोपरा की एमएसपी बढ़ाने का फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. कोपरा (सूखे नारियल) की खेती करने वाले किसानों को एमएसपी का तोहफा दिया गया है. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी है कि सरकार ने कोपरा उत्पादक किसानों के लिए फैसला लिया गया है. कोपरा की MSP को बढ़ाया गया है. कोपरा की एमएसपी में 375 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. पहले ये दाम 9960 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसे अब बढ़ाकर 10335 रुपये कर दिया गया है. 

Advertisement

प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस दाम को बढ़ाने में स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया गया और किसानों की 40 साल पुरानी मांग को पूरा किया गया. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार ने लंबे वक्त तक स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया था, लेकिन मोदी सरकार ने इसपर कदम उठाया है.

देखें: आजतक LIVE TV

गणतंत्र दिवस के दौरान ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से विस्तार पर इसपर बात की जाएगी. पत्रकारों के बार-बार पूछने के बाद भी प्रकाश जावड़ेकर इस सवाल को टालते हुए नज़र आए.

गौरतलब है कि कृषि कानून को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है, साथ ही आरोप लगाया जा रहा है कि नए कानूनों से एमएसपी खत्म हो जाएगी. इस बीच मोदी सरकार की ओर से बार-बार भरोसा दिलाया गया है कि एमएसपी की सुविधा पहले की तरह ही बनी रहेगी. बीते कुछ कैबिनेट के फैसलों में गन्ना किसानों और अन्य मसलों पर भी फैसला लिया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement