MNS Leader Attack: संदीप देशपांडे पर हमले के मामले में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को हिरासत में लिया

MNS के महासचिव संदीप देशपांडे पर शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान क्रिकेट बैट और स्टंप से लैस नकाबपोश लोगों ने हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और बचे हुए संदिग्धों की तलाश कर रही है.

Advertisement
राज ठाकरे के साथ संदीप देशपांडे (फाइल फोटो) राज ठाकरे के साथ संदीप देशपांडे (फाइल फोटो)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) नेता संदीप देशपांडे पर हमले के मामले क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ये दोनों भांडुप पश्चिम इलाके के रहने वाले हैं. इसके अलावा पुलिस बचे हुए संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है. 

MNS के महासचिव संदीप देशपांडे पर शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान क्रिकेट बैट और स्टंप से लैस नकाबपोश लोगों ने हमला किया था. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और बचे हुए संदिग्धों की तलाश कर रही है, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उसमें से एक संदिग्ध का नाम सोलंकी बताया जा रहा है.  

Advertisement

मनसे नेता ने पुलिस को दिए अपने बयान में दावा किया कि हमलावरों ने कहा, "तुमने वरुण, ठाकरे से पंगा लिया." उन्होंने कहा कि हमलावरों ने उन्हें मारते समय अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया. इस मामले में शिवाजी पार्क पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.  

संदीप देशपांडे के दाहिने हाथ में दो फ्रैक्चर हुए और उनके पैर में चोटें आईं. उन्हें आनन-फानन में हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देशपांडे ने कहा कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ रोजाना सैर के लिए जाते हैं, लेकिन वे शुक्रवार को उनके साथ नहीं गए और तभी हमला हुआ.  

मनसे नेता ने पुलिस को अपने हमलावरों का विवरण भी दिया और कहा कि अगर वे फिर कभी उनके सामने आए तो वह उनकी पहचान कर लेंगे. हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है. 

Advertisement

वहीं इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दावा कि वरुण सरदेसाई आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी हैं और इस मामले में युवा सेना के नेता का हाथ है. राणे ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से देशपांडे वरुण सरदेसाई के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. हम सभी पिछली सरकार में सरदेसाई की ताकत को जानते हैं. अब देशपांडे पर हमला किया गया है, सरदेसाई की भूमिका की जांच होनी चाहिए. 

संदीप देशपांडे की राजनीति की शुरुआत शिवसेना के छात्र संगठन भारतीय विद्यार्थी सेना से हुई थी. उस वक्त विद्यार्थी सेना का काम राज ठाकरे देखा करते थे. उन्होंने ही कॉलेज के चुनाव में संदीप देशपांडे को मौका दिया और जीत भी गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में देशपांडे को मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर हैं. इस घटना में केस दर्ज कर लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement