टीचर ने क्लास में 11वीं के स्टूडेंट को डांटा तो उसने चाकू मारकर कर दी शिक्षक की हत्या

असम के शिवसागर में एक हैरान करने वाली वारदात हुई है. टीचर के डांटे जाने पर 11वीं क्लास के एक छात्र ने क्लासरूम में ही चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि अन्य छात्रों के सामने डांटे जाने के बाद छात्र ने उन्हें मार डाला.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • शिवसागर,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

असम के शिवसागर जिले में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. शनिवार को एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक की उसके एक छात्र ने क्लास के अंदर चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि छात्र नाबालिग है. हालांकि वारदात के बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर स्थानीय थाना लेकर चली गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 11वीं क्लास के आरोपी टीचर ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि किसी बात को लेकर टीचर ने उन्हें डांट लगाई थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलने पर हम कोचिंग सेंटर पहुंचे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक छात्र ने अपने टीचर को चाकू मार दिया. कक्षा में बहुत सारा बिखरा हुआ था और चाकू भी वहीं मिला.'

Advertisement

उन्होंने बताया कि छात्र के हमले के बाद शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने कहा कि घटना क्लास के आखिरी समय में हुई, जब अन्य शिक्षक पहले ही जा चुके थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने छात्र को हिरासत में ले लिया है, हमें अभी तक नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. आरोपी के एक क्लासमेट ने दावा किया कि शिक्षक ने दिन में किसी बात पर उसे डांटा था.'

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी इसके बाद बाहर चला गया था और शाम में क्लास के अंतिम समय में वापस लौटा. क्लासरूम में आते ही शिक्षक ने उसे फिर से डांटा. अन्य छत्रों के मुताबिक इसके बाद छात्र ने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement