दिल्ली में मेगा सफाई अभियान का नाम 'अब दिल्ली होगी साफ' की शुरुआत हो चुकी है. सफाई अभियान में 311 ऐप भी खास भूमिका निभा रहा है. रविवार को इस सफाई अभियान के दूसरे दिन मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने दिल्ली को साफ कर लंदन-न्यूयॉर्क जैसा बना देने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में 250 वार्डों में अभियान चलाया जाएगा. पूरे साल ये अभियान चलेगा और इसके अंतर्गत तीन हजार टीमों का गठन किया गया है.
'311 ऐप पर अपलोड हो रही फोटो, तुरंत हो रही सफाई'
दिल्ली में मेगा सफाई अभियान के तहत टीमें गलियों का निरीक्षण कर कूड़े की फोटो निगम की '311' ऐप पर अपलोड कर रही हैं और कर्मचारी उन पॉइंट्स पर जाकर सफाई कर रहे हैं. मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि 'पिछले 15 सालों तक भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम पर राज किया, लेकिन भाजपा ने दिल्ली की एक गली, मोहल्ले और शौचालय की भी सफाई नहीं की. इसका नतीजा यह हुआ कि पूरी दिल्ली में कूड़ा ही कूड़ा हो गया. इस कूड़े से दिल्ली में तीन बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ बन गए और दिल्ली की जनता ने भाजपा को नगर निगम से उठाकर बाहर कर दिया.
मेगा सफाई अभियान का दूसरा दिन
उन्होंने कहा कि निगम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी दी थी. उनमें से एक गारंटी दिल्ली को साफ-सुथरा और नंबर वन सिटी बनाने की थी. उसी गारंटी को पूरी करते हुए अब दिल्ली में सफाई अभियान की शुरुआत हुई है. मेगा सफाई अभियान का रविवार को दूसरा दिन है. इस सफाई अभियान का नाम 'अब दिल्ली होगी साफ' है. इसके जरिए राजधानी दिल्ली में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की एक शुरुआत हुई है. पूरी दिल्ली में 250 वार्डों में अभियान चलाया जाएगा. पूरे साल ये अभियान चलेगा और इसके अंतर्गत तीन हजार टीमों का गठन किया गया है.
'दिल्ली को बनाएंगे लंदन'
मेयर शैली ओबरॉय ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा लंदन-न्यूयॉर्क जैसा बनाएंगे. उन्होंने बताया कि हर टीम 50 गलियों का निरीक्षण करेगी. जहां-जहां कूड़ा दिखेगा, उनको निगम की '311' ऐप पर फोटो के साथ अपलोड करेगी. फोटो अपलोड होते ही नगर निगम के कर्मचारी उन पॉइंट्स पर जाकर वहां की सफाई करेंगे. इस अभियान के जरिए हमारे पार्षद, विधायक, अधिकारी, कर्मचारी मिलकर दिल्ली को साफ सुथरा बनाएंगे.
दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वार्डों में जहां-जहां कूड़ा डाला जाता है, उनको चिन्हित किया जाए. दिल्ली में कई जगह रोज छोटे-छोटे कूड़े के पहाड़ बन जाते हैं. उन पॉइंट्स को चिन्हित करने के बाद वहां पर डेली सफाई की जाएगी. उन क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा, ताकि वहां पर बार बार कूड़ा जमा न हो.
एप के जरिए ऐसे साफ हो रही दिल्ली
दिल्ली नगर निगम के नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि गांवों में भी लोग जहां-जहां गंदगी नजर आती है, उसका फोटो 311 ऐप पर डाल रहे हैं. ऐसे में निश्चित आने वाले समय में सफलता मिलेगी. यह अभियान पूरा 365 दिन चलेगा. यह अभियान तब तक चलेगा जब तक दिल्ली पूरी तरह से साफ न कर दी जाए. साथ ही गलियों के अंदर पिछले कई वर्षो के अंदर छोटे छोटे कूड़े के पहाड़ बन गए थे. उन कूड़े के पहाड़ों को भी खत्म किया जाएगा.
पंकज जैन