आंध्र के चित्तूर में बस और लॉरी के बीच टक्कर में 8 लोगों की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शुक्रवार को एक सरकारी बस और लॉरी के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना चित्तूर जिले के मोगिली घाट के पास चित्तूर-बेंगलुरु हाईवे पर हुई, जब तिरुपति से बेंगलुरु जा रही आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की बस एक लॉरी से टकरा गई.

Advertisement
बस और लॉरी के बीच टक्कर बस और लॉरी के बीच टक्कर

अपूर्वा जयचंद्रन

  • अमरावती,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में शुक्रवार को एक सरकारी बस और लॉरी के बीच टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह घटना चित्तूर जिले के मोगिली घाट के पास चित्तूर-बेंगलुरु हाईवे पर हुई, जब तिरुपति से बेंगलुरु जा रही आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की बस एक लॉरी से टकरा गई. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें सहायता देने का वादा किया है. नायडू ने घटना का जायजा लिया और अधिकारियों से राहत उपायों और पीड़ितों को दी जा रही मेडिकल हेल्प के बारे में जानकारी ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement