'NTA को अरब सागर या बंगाल की खाड़ी में फेंकिए, चॉइस इज योर्स', संसद में बोले मनोज झा

मनोज झा ने कहा कि पहले एजुकेशन स्टेट लिस्ट में हुआ करती थी. 42वें संशोधन के बाद काफी कुछ हुआ लेकिन शिक्षा स्टेट के हाथ से लगभग निकल गई. उन्होंने कहा, 'बीते कुछ वर्षों में हमारे देश में एक ऑब्सेशन भी है, एक-एक-एक-एक... अरे ये देश ही अनेक है. अनेकता में एकता. यहां भोजन, वस्त्र, भाषा, क्षेत्र, धर्म की विविधता है.'

Advertisement
RJD सांसद मनोज झा ने नीट पेपर लीक पर राज्यसभा में सरकार को घेरा (फाइल फोटो: PTI) RJD सांसद मनोज झा ने नीट पेपर लीक पर राज्यसभा में सरकार को घेरा (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने शुक्रवार को नीट पेपर लीक मामले पर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि एनटीए को अरब सागर में या बंगाल की खाड़ी में फेकिए, चॉइस इज योर्स. उन्होंने सीयूईटी को 'कोचिंग का पितामह' बताया.

मनोज झा ने कहा कि पहले एजुकेशन स्टेट लिस्ट में हुआ करती थी. 42वें संशोधन के बाद काफी कुछ हुआ लेकिन शिक्षा स्टेट के हाथ से लगभग निकल गई. उन्होंने कहा, 'बीते कुछ वर्षों में हमारे देश में एक ऑब्सेशन भी है, एक-एक-एक-एक... अरे ये देश ही अनेक है. अनेकता में एकता. यहां भोजन, वस्त्र, भाषा, क्षेत्र, धर्म की विविधता है.' 

Advertisement

'कोचिंग का पितामह है सीयूईटी'

मनोज झा ने कहा, 'इन विविधताओं के बीच हमारी अप्रोच में विविधताओं का सम्मान होना चाहिए था जिसका NTA जैसी संस्था उस संकल्पना के साथ उचित न्याय नहीं करती है.' उन्होंने कहा, 'हमारे यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन में कुछ दिक्कतें थीं. अलग-अलग बोर्ड्स के मार्क्स की. हम एक अद्भुत मुल्क हैं. हमने उसके बदले सीयूईटी की व्यवस्था की. मैंने कभी कल्पना नहीं की थी पॉलिटिकल साइंस में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कोई बच्चा कोचिंग इंस्टीट्यूट में जाएगा. सीयूईटी 'कोचिंग का पितामह' है.'

'एनटीए को अरब सागर में या बंगाल की खाड़ी में फेंकिए'

फीस स्ट्रक्चर की बात करते हुए मनोज झा ने कहा, 'ये पूरी पद्धति सीबीएसई टिल्टेड है. राज्यों के बोर्ड की पद्धति का ध्यान ये परीक्षाएं नहीं रखती हैं.' उन्होंने कहा, 'इन विषयों पर जब सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया जा रहा था, सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बातें कही हैं. आप केवल चेरी पिकिंग मत कीजिए.'

Advertisement

मनोज झा बोले, 'आज के दिन में टेक्नोलॉजी जो है, पटना में कोई पेपर लीक होगा न तो उसे हवाई जहाज का टिकट लेकर गुजरात नहीं पहुंचना है. सेकंड में पहुंचेगा. इतना कहना चाहूंगा कि, मंत्री जी से भी मैंने आग्रह किया, एनटीए को अरब सागर में या बंगाल की खाड़ी में फेंकिए, चॉइस इज योर्स.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement