दिल्ली एयरफोर्स मेस में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन, CDS और एयरचीफ मार्शल समेत कई रक्षा अधिकारियों ने चखा आमों का स्वाद 

नई दिल्ली के आकाश एयरफोर्स मेस में आयोजित मैंगो फेस्टिवल में CDS) जनरल अनिल चौहान, एयरचीफ मार्शल एपी सिंह सहित कई रक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जहां सभी ने अलग-अलग किस्मों के आमों का स्वाद चखा. इस महोत्सव में प्रोफेसर एके सिंह ने प्रदर्शनी में रखे आमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीबी पंत विश्वविद्यालय में आमों की करीब 236 किस्में पाई जाती हैं और देश भर में आमों की 1200 किस्में पाई जाती हैं.

Advertisement
मैंगो फेस्टिवल में CDS और एयरचीफ मार्शल ने लिया हिस्सा. मैंगो फेस्टिवल में CDS और एयरचीफ मार्शल ने लिया हिस्सा.

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के आकाश एयरफोर्स मेस में एक शानदार आम महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, एयरचीफ मार्शल एपी सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने विभिन्न प्रकार के रसीले आमों का स्वाद चखा. इस महोत्सव का आयोजन जीबी पंत विश्वविद्यालय और जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था.

महोत्सव में दशहरी, लंगड़ा, चौसा, फजली, आम्रपाली, मालिका, पंत सिंदूरी समेत 45 से ज्यादा किस्मों के आमों का प्रदर्शन किया गया. इन रसीले आमो का स्वाद चखने के साथ-साथ महोत्सव में मौजूद अतिथियों ने देश और उत्तराखंड से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. 

Advertisement

महोत्सव में CDS जनरल अनिल चौहान अपनी पत्नी अनुपमा चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह अपनी पत्नी सरिता सिंह के साथ महोत्सव में भाग लिया. इन के अलावा महोत्सव में एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित (चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड स्टाफ), वाइस एडमिरल संदीप नैथानी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट और गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आरके सिंह समेत कई वरिष्ठ रक्षा और सरकारी अधिकारी शामिल हुए. सभी ने आमों का स्वाद चखा और आयोजन की सराहना की.

यूनिवर्सिटी में पाई जाती हैं आमों की 236 किस्में

वहीं, जीबी पंत यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एके सिंह ने प्रदर्शनी में रखे आमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीबी पंत विश्वविद्यालय में आमों की करीब 236 किस्में पाई जाती हैं और देश भर में आमों की 1200 किस्में पाई जाती हैं.

जीबी पंत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने महोत्सव के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ उच्च गुणवत्ता वाले फल विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement