चचेरी बहन के साथ खुद रिलेशनशिप में आना चाहता था शख्स, बॉयफ्रेंड को रास्ते से हटाया... माता-पिता ने फ्रीजर में छिपाई लाश

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती का फायदा उठाना चाहता था, जिसने हाल ही में अपने पिता को खोया था. आरोपी को पता था कि जब तक लड़की का प्रेमी जिंदा है, वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएगा. इसलिए उसने प्रेमी की हत्या की साजिश रची. आरोपी अक्सर युवती के घर (बांकुमारी, पूर्व अगरतला थाना क्षेत्र) जाया करता था.

Advertisement
प्रेम प्रसंग के चलते हत्या (सांकेतिक तस्वीर) प्रेम प्रसंग के चलते हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • अगरतला,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

त्रिपुरा में लव ट्रायंगल के चलते 26 साल के युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसके शव को आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में युवती के कजिन भाई को गिरफ्तार किया गया है जो युवती से प्रेम करता था और इसीलिए उसने उसके बॉयफ्रेंड की हत्या की साजिश रची.

Advertisement

पश्चिम त्रिपुरा के एसपी किरण कुमार ने बताया कि मृतक युवक 20 साल की युवती के साथ रिलेशनशिप में था. दूसरी ओर, उसी युवती का एक चचेरा भाई भी उससे प्रेम करता था और उसके साथ रहना चाहता था. हाल ही में कपल के बीच झगड़ा हुआ था और वे बातचीत नहीं कर रहे थे. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची.

आरोपी युवक, जो बांग्लादेश से एमबीबीएस कर चुका है, ने 8 जून को अपने एक रिश्तेदार के घर (दक्षिण इंदिरानगर, पश्चिम त्रिपुरा) में मृतक युवक को बुलाया. वहां मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसने युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी. 

आरोपी के माता-पिता ने फ्रीजर में छिपाई लाश

इसके बाद शव को एक ट्रॉली बैग में भर दिया. अगले दिन आरोपी ने अपने माता-पिता को फोन कर अगरतला बुलाया और उनसे कहा कि वे उस ट्रॉली बैग को अपने साथ गंडाचेरा ले जाएं. एसपी ने बताया, 'आरोपी के माता-पिता कार से अगरतला आए और ट्रॉली बैग को गंडाचेरा ले गए. वहां उन्होंने अपने दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में शव को छिपा दिया.'

Advertisement

अक्सर युवती के घर जाता था आरोपी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती का फायदा उठाना चाहता था, जिसने हाल ही में अपने पिता को खोया था. आरोपी को पता था कि जब तक लड़की का प्रेमी जिंदा है, वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाएगा. इसलिए उसने प्रेमी की हत्या की साजिश रची. आरोपी अक्सर युवती के घर (बांकुमारी, पूर्व अगरतला थाना क्षेत्र) जाया करता था.

आरोपी के माता-पिता समेत छह लोग गिरफ्तार

पीड़ित परिवार की ओर से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सबसे पहले आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया, 'उसके कुबूलनामे के आधार पर बुधवार को आइसक्रीम फ्रीजर से शव बरामद किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.' पुलिस ने आरोपी के माता-पिता सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement