कैश फॉर क्वैरी कांड में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं. 2 नवंबर को वह एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुई थीं और फिर बाहर आईं तो वह काफी तमतमाई हुईं थीं. महुआ ने एथिक्स कमेटी पर भद्दे सवाल पूछने का आरोप लगाया था.
महुआ ने किया ट्वीट
अब रविवार को टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज कराने की प्लानिंग कर रही है. उन्होंने ट्वीट में एक बार फिर एथिक्स कमेटी के सभापति भद्दे और अप्रासंगिक प्रश्न पूछने का आरोप लगाया है.
मोइत्रा ने X पर लिखा, 'यह जानकर मेरी रूह कांप रही है कि भाजपा मेरे खिलाफ आपराधिक मामलों की योजना बना रही है.उनका स्वागत है, केवल यह जान लें कि सीबीआई और ईडी को 13,0000 करोड़ रुपये के कोयला घोटाले के लिए अडानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की जरूरत है, इससे पहले कि वे सवाल करें कि मेरे पास कितने जोड़े जूते हैं.
इसक अलावा उन्होंने बीजेपी को संबोधित करते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा, इससे पहले कि आप फर्जी कहानी के साथ महिला सांसदों को बाहर निकालें, याद रखें कि मेरे पास एथिक्स कमेटी में रिकॉर्ड की EXACT transcript है. सभापति के घटिया घिनौने अप्रासंगिक प्रश्न, विपक्ष का विरोध, मेरा विरोध - सब कुछ ऑफिशियल ब्लैक एंड व्हाइट मेरे पास है. बेशरम और बेहूदा.
सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए थे आरोप
बता दें कि, बीजेपी सांसद निशिकांत ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने का आग्रह किया था. उन्होंने महुआ को तत्काल प्रभाव से सदन से सस्पेंड करने की भी मांग की थी. स्पीकर को लिखे अपने पत्र में कहा था निशिकांत दुबे ने कहा था कि मोइत्रा ने हाल तक संसद में जो 61 सवाल पूछे थे, उनमें से 50 अडानी समूह पर फोकस थे.
सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने का आरोप
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर अडानी समूह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी की ओर से संसद में "सवाल पूछने के लिए रिश्वत लेने" का आरोप लगाया था. दावा किया था कि महुआ मोइत्रा पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती हैं. निशिकांत दुबे ने ये आरोप लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखी चिट्ठी में लगाए थे. दुबे की शिकायत पर बिरला ने इस मामले को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर हैं.
aajtak.in