Advertisement

News Today: J-K: सुरक्षाबलों ने कुलगाम में आज 2 और आतंकी मारे, 15 दिन में 17 को किया ढेर

aajtak.in | 21 अक्टूबर 2021, 12:14 AM IST

News Today: आगरा में पुलिस हिरासत में मारे गए शख्स के परिजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधा वाड्रा को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया बाद में उन्हें जाने की अनुमति मिल गई. वहीं आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. इसके अलावा कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर (pti)

News Today: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज पीएम मोदी ने यूपी के कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. वहीं आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. इसके अलावा कश्मीर के शोपियां में हुए एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. लेकिन इसमें एक जवान भी शहीद हो गए. आज T20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होना है. इसके अलावा देश-दुनिया की बाकी बड़ी खबरें आपको आजतक.इन पर मिलेंगी.

11:32 PM (4 वर्ष पहले)

आगरा पहुंचीं प्रियंका

Posted by :- Surendra Verma

रात करीब 11 बजे प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा पहुंचीं और अब वह पीड़ित के परिजनों से मिलेंगी.

11:18 PM (4 वर्ष पहले)

जैकलीन फर्नांडीज से 7 घंटे तक चली पूछताछ

Posted by :- Surendra Verma

बॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर की शामिल होने के मामले करीब 7 घंटे तक पूछताछ की.

चार बार पूछताछ में शामिल नहीं होने के बाद जैकलीन आज बुधवार दोपहर करीब 3 बजे ईडी के दिल्ली कार्यालय के सामने पेश हुईं और उनसे रात 10 बजे तक पूछताछ की गई.

10:32 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम धामी ने बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया

Posted by :- Surendra Verma

उत्तराखंड के रुद्रपुर में भीषण बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. कई परिवार बेघर हो गए तो बारिश की पानी घर में घुस जाने के बाद यहां के लोगों को खाने के लाले पड़ गए. ऐसे में शहर के स्थानीय लोगों ने प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया.

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर में बाढ़ पीड़ितों के लिए अलग-अलग जगहों पर खाने-पीने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. स्थानीय नेताओं ने ट्रांजिट कैंप लगाकर खाने पीने का इंतजाम किया. मुसीबत की इस घड़ी में सीएम धामी ने क्षेत्र के दौरा पर लगातार रहकर जिले में बाढ़ प्रभावितों से जानकारी ली. उन्होंने आलाधिकरियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने और जरूरत का हर सामान मुहैया कराने का निर्देश दिया.

8:34 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी वाड्रा ने घायल बच्ची को बांधी पट्टी

Posted by :- Surendra Verma

प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला जब आगरा पुलिस कस्टडी में हुई अरुण की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहा थी तभी 1090 चौराहे पर एक बच्ची का एक्सीडेंट हो गया और इसकी जानकारी जब कांग्रेस नेता को मिली तो उन्होंने तत्काल अपनी फ्लीट को रुकवाया और फ्लीट से उतरकर बच्ची के पास गईं उसका हालचाल भी लिया.

प्रियंका की गाड़ी में मौजूद फर्स्ट एड किट को यूपी की कांग्रेस प्रभारी ने मंगवा कर बच्ची के घाव को साफ किया और खुद पट्टी बंधी. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने जाने से पूर्व अपना मोबाइल नंबर भी लड़की को दिया. साथ ही साथ लड़की को उचित चिकित्सा के लिए अस्पताल भिजवाया. (इनपुट-सत्यम मिश्रा)

Advertisement
8:05 PM (4 वर्ष पहले)

j-k: सुरक्षाबलों ने 2 और आतंकी निपटाए

Posted by :- Surendra Verma

जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है. सुरक्षा बलों ने आज कुलगाम में 2 आतंकी मार गिराए हैं. इससे पहले आज दिन में शोपियां में भी 2 आतंकी मारे गए थे. कुल मिलाकर आज 4 आतंकी मारे जा चुके हैं.

8:00 PM (4 वर्ष पहले)

अरुण के परिजनों को 10 लाख का चेक

Posted by :- Surendra Verma

आगरा पुलिस ने अरुण वाल्मिकी के परिवार को 10 लाख का चेक दिया और एक सरकारी नौकरी की बात कही है. मृतक अरुण का बड़ा भाई सोनू नरवार है. अरुण की मौत पुलिस हिरासत के दौरान हो गई थी. बाद में एसएसपी आगरा ने इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

सीबीआई के स्थायी निदेशक मामले में अगली सुनवाई 25 को

Posted by :- Surendra Verma

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के स्थायी निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर दाखिल याचिका पर केंद्र सरकार से अपना रुख साफ करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार यानी 25 अक्टूबर को होगी.

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी को मिली अनुमति

Posted by :- Surendra Verma

प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा के लिए रवाना हो गई हैं. पुलिस की ओर से उन्हें लखनऊ पुलिस लाइन से आगरा के लिए जाने की अनुमति दे दी गई है. चार लोगों को अनुमति मिली है. प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आचार्य प्रमोद कृष्णम और एमएलसी दीपक सिंह के साथ आगरा के लिए रवाना हो गईं है. कार्यकर्ताओं की भीड़ भी पीछे-पीछे रवाना हुई है.

5:27 PM (4 वर्ष पहले)

मानहानि केस में राहुल गांधी को राहत

Posted by :- Surendra Verma

झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके कथित बयान 'सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है' के खिलाफ मानहानि के मामले में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की अंतरिम राहत को 7 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

Advertisement
4:19 PM (4 वर्ष पहले)

लखबीर सिंह की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन 

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान 15 अक्टूबर को मौत के घाट उतारे गए लखबीर सिंह की हत्या के मामले की जांच करने के लिए पंजाब सरकार ने SIT का गठन किया है.

दरअसल, लखबीर सिंह की बहन राज कौर ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग बहला-फुसलाकर लखबीर सिंह को सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में ले गए थे और वहां पर उसकी हत्या कर दी गई.

4:07 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी वाड्रा पुलिस हिरासत में

Posted by :- Surendra Verma

प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. लखनऊ पुलिस ने धारा 144 और और ला एंड आर्डर का हवाला देते हुए उन्हें हिरासत में लिया. पुलिस प्रियंका गांधी को लेकर पुलिस लाइन पहुंच रही है.

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

महिला पुलिसकर्मियों ने ली प्रियंका संग सेल्फी

Posted by :- Surendra Verma

लखनऊ से आगरा जाते वक्त पुलिस ड्यूटी में लगी महिला पुलिसकर्मियों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी के साथ तस्वीरें और सेल्फी ली. 

3:57 PM (4 वर्ष पहले)

आगराः हिरासत में मौत मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Posted by :- Surendra Verma

आगरा में पुलिस हिरासत में हुई हत्या मामले में एसएसपी आगरा ने 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

एसएसपी ने कहा कि घटना में मुकदमा दर्ज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी.

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार मुझे परिजनों से मिलने क्यों नहीं दे रहीः प्रियंका गांधी

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
3:29 PM (4 वर्ष पहले)

कल गाजियाबाद जाएंगे जेपी नड्डा

Posted by :- Vishnu Rawal

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कल गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.

11. 30 बजे कैलाश मानसरोवर इंदिरापुरम गाज़ियाबाद जाएंगे. 
11. 30 से 12 बजे के बीच वैक्सिनेशन सेंटर का दौरा करेंगे.
12.15 से 1. 30 बजे के बीच इंद्रप्रस्थ कॉलेज साहिबाबाद में वैक्सिनेशन योद्धाओं का सम्मान करेंगेय
1. 45 बजे आई टी एस कॉलेज मोहन नगर पहुंचेंगे.
2.15 बजे से संगठनात्मक बैठक शुरू करेंगे. यह बैठक 3.45 तक चलेगी. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

Aryan Khan: आर्यन की जमानत अर्जी खारिज

Posted by :- Vishnu Rawal

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज हो गई है. आर्यन खान के साथ बाकी दो आरोपियों की जमानत अर्जी भी खारिज हुई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

2:38 PM (4 वर्ष पहले)

Priyanka gandhi: आगरा जा रहीं प्रियंका गांधी का काफिला रोका गया

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी आज लखनऊ से आगरा के लिए रवाना हुई हैं. लेकिन उनके काफिले को बीच में रोक लिया गया है. वह अरुण वाल्मीकि के घर जाना चाहती हैं. पुलिस कस्टडी में अरुण की मौत हुई थी. प्रियंका अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलेंगी. (इनपुट - कुमार अभिषेक)    

इस मामले पर पुलिस का भी बयान आया है. आगरा के SSP मुनिराज ने कहा है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान घर पर चोरी के पैसे रखे होने की बात कबूली थी. पुलिस आरोपी को घर लेकर जा रही थी कि उसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ गई. परिवारजनों के साथ उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

आगरा के लिए निकलीं प्रियंका, पुलिस कस्टडी में मारे गए अरुण वाल्मीकि के घर जाएंगी

Posted by :- Vishnu Rawal

प्रियंका गांधी आज लखनऊ से आगरा के लिए रवाना हुई हैं. वह अरुण वाल्मीकि के घर जाएंगी. पुलिस कस्टडी में अरुण की मौत हुई थी. प्रियंका अरुण वाल्मीकि के परिजनों से मिलेंगी. (इनपुट - कुमार अभिषेक)

1:37 PM (4 वर्ष पहले)

Shopian: घायल तीन जवानों में से एक शहीद

Posted by :- Vishnu Rawal

शोपियां के जिस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियो को मार गिराया है उसमें तीन जवान भी घायल हुए हैं. इसमें से एक जवान ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है. बाकी दो जवान घायल हैं. शोपियां एनकाउंटर में जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया उसमें से एक आतंकी की पहचान आदिल वानी के रूप में हुई है. वह जुलाई 2020 में आतंकी संगठन से जुड़ा था. उसने पुलवामा में एक मजदूर की जान ली थी. उसने शाकिर नाम के कारपेंटर की जान ली थी जो कि यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था. आदिल TRF का जिला कमांडर था. IGP विजय कुमार ने बताया कि पिछले दो हफ्ते में 15 आतंकी मारे जा चुके हैं.   (इनपुट - अशरफ वानी)

Advertisement
1:32 PM (4 वर्ष पहले)

दलितों पर हो रहा आक्रमण, कांग्रेस इसके खिलाफ - राहुल गांधी

Posted by :- Vishnu Rawal

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज संविधान, वाल्मीकि जी की विचारधारा और खासतौर पर हमारे गरीब दलित भाई-बहनों पर आक्रमण हो रहा है और ये सबको दिखाई दे रहा है. कांग्रेस पार्टी ये आक्रमण नहीं होने देगी, ये देश को जितना तोड़ेंगे, हम उतना जोड़ेंगे.

12:48 PM (4 वर्ष पहले)

लखीमपुर हिंसा पर SC की यूपी सरकार को फटकार

Posted by :- Vishnu Rawal

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने में देरी पर यूपी सरकार को फटकार लगाई है. सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा, हम कल रात एक बजे तक इंतजार करते रहे. आपकी स्टेटस रिपोर्ट हमें अभी मिली है. जबकि पिछली सुनवाई के दौरान हमने आपको साफ कहा था कि कम से कम 1 दिन पहले हमें स्टेटस रिपोर्ट मिल जाए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12:40 PM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल ने किया किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आज किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. वह बोले कि बारिश के बाद जिन भी किसानों की फसलें बर्बाद हुईं उनको 50,000 रुपए/हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए. प्रशासन बर्बाद फसलों का आकलन कर रहा. हमें उम्मीद है कि अगले डेढ़ महीने में किसानों को उनका मुआवजा मिल जाएगा.

12:39 PM (4 वर्ष पहले)

Shopian Encounter: शोपियां एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की हुई पहचान

Posted by :- Vishnu Rawal

शोपियां एनकाउंटर में जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया उसमें से एक आतंकी की पहचान आदिल वानी के रूप में हुई है. वह जुलाई 2020 में आतंकी संगठन से जुड़ा था. उसने पुलवामा में एक मजदूर की जान ली थी. उसने शाकिर नाम के कारपेंटर की जान ली थी जो कि यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था. आदिल TRF का जिला कमांडर था. IGP विजय कुमार ने बताया कि पिछले दो हफ्ते में 15 आतंकी मारे जा चुके हैं. 

12:32 PM (4 वर्ष पहले)

LIVE: मोदी बोले - बौद्ध के संदेश को अपनाएं 

Posted by :- Vishnu Rawal

कुशीनगर में मोदी ने'अभिधम्म दिवस’  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर हम बौद्ध के संदेश को अपना लेते हैं तो यह साफ हो जाएगा कि किसको क्या करना है.

Advertisement
11:53 AM (4 वर्ष पहले)

Shopian Encounter: शोपियां एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी

Posted by :- Vishnu Rawal

शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. फिलहाल वहां सर्च ऑपरेशन जारी है. वहां तीन आतंकियों के घिरने की खबरें थीं.

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

Aryan Khan News: आर्यन खान की जमानत याचिका पर 2.45 पर फैसला

Posted by :- Vishnu Rawal

आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज कोर्ट 2.45 पर फैसला सुनाएगा. कोर्ट में उनका मामला सीरियल नंबर 22 से अंकित है.

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली वायु प्रदूषण मामले से अलग हुए जस्टिस यू यू ललित

Posted by :- Vishnu Rawal

दिल्ली वायु प्रदूषण मामले में जस्टिस यू यू ललित ने खुद को मामले की सुनवाई से अलग किया है. जस्टिस ललित ने कहा कि जब वो वकील थे तो इस मामले में एमिकस के तौर पर अदालत में पेश हो चुके है. (इनपुट - संजय शर्मा)

11:01 AM (4 वर्ष पहले)

Shopian Encounter: शोपियां में घेरे गए 3 आतंकी, एनकाउंटर जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर जारी है. वहां तीन आतंकियों के घिरने की जानकारी है. दूसरी तरफ NIA ने आज जम्मू कश्मीर के 11 ठिकानों पर छापेमारी कई है. आतंकवाद की साजिश के मामले में श्रीनगर, बारामूला, पुलवामा, अवंतीपोरा, सोपोर और कुलगाम में छापेमारी जारी है. (इनपुट - अशरफ वानी/ANI) 

10:59 AM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand News: नैनीताल में फंसे 87 लोगों को NDRF ने बचाया

Posted by :- Vishnu Rawal

NDRF ने नैनीताल में फंसे 87 लोगों को बचा लिया है. वहीं  उत्तराखंड के DGP अशोक कु्मार ने बताया कि नैनीताल का कालाढूंगी वाला रास्ता खुल गया है और वहां फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया है. हल्द्वानी से अल्मोड़ा का मुख्य मार्ग बाधित है. अभी उसमें समय लगेगा क्योंकि वह कई जगह से टूटा हुआ है. गढ़वाल में मौसम खुल चुका है और चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है.

Advertisement
10:57 AM (4 वर्ष पहले)

कुशीनगर को एयरपोर्ट की सौगात, PM मोदी ने किया उद्घाटन

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था का केंद्र है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:13 AM (4 वर्ष पहले)

सांसद वरुण गांधी का सीएम योगी को पत्र, किसानों के लिए मांगी मदद

Posted by :- Vishnu Rawal

सांसद वरुण गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. इसमें जनपद के 4 तहसील क्षेत्रों में बाढ़ की जानकारी देते हुए किसानों की आर्थिक मदद की मांग की गई है. वरुण ने बाढ़ इलाको में लोगों की सम्भव मदद और फसल बीमा और विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की है.

9:56 AM (4 वर्ष पहले)

Kushinagar Airport Inauguration LIVE:  पीएम मोदी कुशीनगर पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. कुछ देर में वह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर में स्वागत किया. पूरी खबर क्लिक कर पढ़ें

9:42 AM (4 वर्ष पहले)

PM Modi LIVE: पीएम मोदी बोले - आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा देश

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरो के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं. मोदी ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष यानि इस अमृतकाल में देश आत्मनिर्भर भारत के विराट संकल्पों की सिद्धि की तरफ बढ़ रहा है. आज हम गुड गवर्नेंस- प्रो पीपल, प्रोएक्टिव गवर्नेंस को सशक्त करने में जुटे हैं. पीएम बोले कि बीते 6-7 सालों के निरंतर प्रयासों से हम देश में एक विश्वास कायम करने में सफल हुए हैं कि बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को रोकना संभव है. आज देश को ये विश्वास हुआ है कि बिना कुछ लेन-देन के, बिना बिचौलियों के भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. पीएम ने यह भी कहा कि देश को धोखा देने वालों के लिए कोई सेव हेवन नहीं होना चाहिए.

9:31 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा को अमीर टूरिस्ट चाहिए, ड्रग्स लेने वाले नहीं - बोले मंत्री

Posted by :- Vishnu Rawal

गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि हमें ऐसे टूरिस्ट नहीं चाहिए जो ड्रग्स का सेवन करते हों और गोवा को खराब करें. हमें ऐसे टूरिस्ट नहीं चाहिए जो आकर बस में खाना बनाते हों. हमें अमीर टूरिस्ट चाहिए. यहां सभी का स्वागत है लेकिन उन्हें मनोरंजन के साथ गोवा के कल्चर का सम्मान करना चाहिए.

Advertisement
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

Corona Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,623 केस, 197 की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,623 नए मामले आए, 19,446 रिकवरी हुईं और 197 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

कुल मामले: 3,41,08,996
सक्रिय मामले: 1,78,098
कुल रिकवरी: 3,34,78,247
कुल मौतें: 4,52,651
कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

PM Modi in Kushinagar: कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहली अंतराष्ट्रीय फ्लाइट लैंड

Posted by :- Vishnu Rawal

कुशीनगर एयरपोर्ट जिसका आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे, वहां पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लैंड हो चुकी है. श्रींलाक से उसमें एक डेलिगेशन और बौद्ध भिक्षु आए हैं. सीएम योगी आदि मंत्री भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं.

9:05 AM (4 वर्ष पहले)

Aryan Khan Updates: एक्ट्रेस से भी हुई थी आर्यन खान की चैट, आज जमानत पर फैसला

Posted by :- Vishnu Rawal

14 अक्टूबर को सेशंस कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद 20 अक्टूबर को फैसले की तारीख दी थी. अब आज आर्यन की जमानत पर टलती तारीख का सिलसिला शायद खत्म हो जाए. दूसरी तरफ मामले में एक नया खुलासा हुआ है. क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट भी एनसीबी को मिली है. चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8:51 AM (4 वर्ष पहले)

कानपुर से पकड़ा गया अवैध हथियारों का सप्लायर

Posted by :- Vishnu Rawal

यूपी एटीएस ने अवैध हथियारों के सप्लायर अभिषेक पाल को कानपुर से दबोचा. उसके पास से 6 पिस्टल, 12 मैगजीन और 20 कार्टेज मिली हैं. अभिषेक अमेठी का रहने वाला है, वह कानपुर में हथियार सप्लाई करने आया था. उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है. (इनपुट - संतोष शर्मा)

8:46 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में BSF को बड़ी सफलता

Posted by :- Vishnu Rawal

खेमकरण सेक्टर में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस और बीएसएफ ने साझे ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की. इसमें 22 पिस्तौल, 44 मैगज़ीन, 100 राउंड, एक किलो हेरोइन और 72 ग्राम अफीम बरामद की गई है. शक है कि इन चीजों को ड्रोन के जरिए वहां तक पहुंचाया गया था. क्योंकि आसपास के इलाके में ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी. (इनपुट - सतेंदर चौहान)

Advertisement
8:39 AM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand Rain news: आज उत्तराखंड जाएंगे अमित शाह

Posted by :- Vishnu Rawal

गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड जाएंगे. वह वहां बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का जायजा लेंगे. शाम को उनकी कई अहम मीटिंग्स होंगी. फिर कल वह राज्य का एरियल सर्वे करेंगे.

8:36 AM (4 वर्ष पहले)

T20 WC: आज वॉर्म-अप मैच में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Vishnu Rawal

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियां को और पुख्ता करने के इरादे से बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरेगी. भारत को टूर्नामेंट के पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान से खेलना है. पहले वार्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया था. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8:33 AM (4 वर्ष पहले)

PM Modi in Kushinagar: पीएम मोदी करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन

Posted by :- Vishnu Rawal

पीएम नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 10 बजे करीब शुरू होगा. बता दें कि कुशीनगर बौद्ध धर्म के अनुयायियों का एक प्रमुख तीर्थस्थल है. इस हवाई अड्डे पर उतरने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय विमान श्रीलंका सरकार का होगा, जिसमें उच्‍च-स्‍तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल होगा. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8:31 AM (4 वर्ष पहले)

Uttarakhand में भारी बारिश से भयंकर तबाही, Rescue में जुटी वायुसेना

Posted by :- Vishnu Rawal

 

8:29 AM (4 वर्ष पहले)

ISCKON मंदिर का दावा - बांग्लादेश में सस्पेंड हुआ ट्विटर अकाउंट

Posted by :- Vishnu Rawal

बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले के बीच ISCKON ने दावा किया है कि बांग्लादेश में उनके ISCKON मंदिर वाले पेज को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है.