देश में बारिश का कहर एक बार फिर दिखना शुरू हो गया है. केरल में भारी बारिश की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई है. 6 लोगों की मौत कल ही हो गई थी. रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. वहीं, दूसरी तरफ रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई.
महाराष्ट्र के मुंबई से कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. ऐसा पिछले डेढ़ साल में पहली बार हुआ है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल का प्रस्तावित मुजफ्फरनगर दौरा बारिश के कारण स्थगित किया गया है. मुजफ्फरनगर के बुढाना के मैदान में आयोजित होने वाला 'पिछड़ा वर्ग सम्मेलन' अब 22 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार) को होगा. (समर्थ श्रीवास्तव)
यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज से वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल में प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार किया है. व्हाट्सएप के जरिए पेपर लीक कराने वाले इस स्कूल के प्रिंसिपल का बेटा और बेटी भी शामिल थे जिनकी तलाश की जा रही है. रविवार को प्रदेश भर में वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूल में प्रिंसिपल और असिस्टेंट टीचर की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के कीडगंज इलाके के डॉक्टर केएन काटजू इंटर कॉलेज में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की तो इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम नयन द्विवेदी और फिजिक्स के टीचर अशोक तिवारी के मोबाइल से परीक्षा पेपर व्हाट्सएप के जरिए भेजने का मामला पकड़ में आया.
एनसीपी नेता शरद पवार ने केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा है. पवार ने कहा कि दुख की बात है कि किसानों के आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार की भूमिका सकारात्मक नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 महीनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. मैं खुद वहां किसानों के आंदोलन में दो से तीन बार जाकर आया हूं. (इनपुट: पंकज)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,680 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. (इनपुट: पंकज)
केरल में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश जारी है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए. मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा बढ़कर 21 पहुंच गया. कोट्टायम में 13 और इडुक्की में 8 लोगों की जान जा चुकी है.
केरल में बारिश की तबाही जारी है और जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, वैसे-वैसे मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केरल में भारी बारिश के चलते अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 6 लोगों की मौत कल ही हो गई थी.
पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर परगट सिंह ने कहा कि सीमा पर तनाव है, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के आतंकवादियों के कारण हमारे देश के 9 जवान शहीद हो गए हैं और वहीं भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच करवाया जा रहा है.
(इनपुटः मनजीत सहगल)
केरल में बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोगों की मौत कल ही हो चुकी थी, जबकि रविवार को अब तक 5 शव मिल चुके हैं.
केरल में भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच मौसम विभाग से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में सुबह 8:30 बजे तक इडुक्की के पीरमाडे में 29 सेमी बारिश हो चुकी है. वहीं, कोट्टायम के कांजी में 27 सेमी पानी गिर चुका है.
(इनपुटः कुमार कुणाल)
केरल में बारिश का कहर जारी है. कोट्टायम जिले के कुट्टीकल में तीन शव और बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही बारिश की वजह से हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है.
कोरोना खत्म तो नहीं हुआ है लेकिन उसका ग्राफ अब नीचे गिरता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,146 नए केस सामने आए. इसी दौरान 144 मरीजों की मौत भी हुई. सबसे ज्यादा 7,955 मामले केरल और उसके बाद 1,553 मामले महाराष्ट्र में आए. केरल में ही सबसे ज्यादा 57 मरीजों की मौत भी हुई. राहत वाली बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. अब ये 98.1% हो गया है. देश में अब एक्टिव केसेस की संख्या 1,95,846 हो गई है.
- केरल में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार सुबह कुट्टीकल में रेस्क्यू टीम पहुंच तो गई है, लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है.
- कोट्टायम में भी भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. कोयंबटूर से कोट्टायम के लिए उड़े वायुसेना के हेलीकॉप्टर अब त्रिवेंद्रम जा रहे हैं. कोट्टायम में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, कुट्टीकल और कोक्कयार में 8 लोग अब भी लापता हैं.
- कोट्टायम और इडुकी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पथानामथिट्टा में भी भारी बारिश हो रही है. वहीं, थोडुपुझा में कार में बैठे दो लोग डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.
(इनपुटः आशुतोष मिश्रा)
दुर्गापुर के अन्नपूर्णा नगर इलाके में शनिवार शाम दुर्गा विसर्जन के बाद हालात बिगड़ गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पास ही के मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों ने हमला किया और मंदिर में तोड़फोड़ कर बमबारी की. हमला करने वाले युवक दूसरे समुदाय के थे. युवकों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और मारपीट भी की. इसमें 6 लोग घायल गए हैं. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव है.
(इनपुटः अनिल गिरि)
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का इजरायल दौरा (S. Jaishankar Israel Visit) आज से शुरू हो रहा है. उनका ये दौरा 17 से 21 अक्टूबर तक 5 दिनों का रहेगा. विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर का ये पहला इजरायल दौरा है. इस दौरान जयशंकर इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हेरजोग, पीएम नफ्ताली बेनेट समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.
तेल की कीमतों में कटौती होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. रविवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में आज प्रति लीटर पेट्रोल 105.84 रुपये और डीजल 94.57 रुपये है. राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे बढ़कर 111.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे बढ़कर 102.52 रुपये हो गई है.
मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाजल और जम्मू-कश्मीर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, सोमवार को उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
(इनपुटः कुमार कुणाल)
केरल के इडुक्की जिलों के कोट्टायम और कोक्कयार में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और बाढ़ जैसी स्थिति के चलते छह लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-- केरल में भारी बारिश से हाहाकार, कई जिलों में रेड अलर्ट, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 6 की मौत-दर्जनभर लापता
(इनपुटः प्रमोद माधव)