Advertisement

केरल में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

aajtak.in | 18 अक्टूबर 2021, 12:14 AM IST

देश में एक बार फिर से बारिश का कहर शुरू हो गया है. दक्षिणी राज्य केरल में भारी बारिश से 26 लोगों की मौत की खबर है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के अलर्ट जारी किया है. आज दिनभर देश-दुनिया में क्या कुछ हो रहा है, जानिए लाइव अपडेट्स

केरल में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला है.

हाइलाइट्स

  • केरल में भूस्खलन से अब तक 15 की मौत
  • दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अलर्ट
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी
  • विदेश मंत्री जयशंकर का इजरायल दौरा आज से

देश में बारिश का कहर एक बार फिर दिखना शुरू हो गया है. केरल में भारी बारिश की वजह से 26 लोगों की मौत हो गई है. 6 लोगों की मौत कल ही हो गई थी. रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. वहीं, दूसरी तरफ रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हुई.

12:14 AM (4 वर्ष पहले)

डेढ़ साल में पहली बार मुंबई में कोरोना से किसी की मौत नहीं

Posted by :- Madan Tiwari

महाराष्ट्र के मुंबई से कोरोना को लेकर अच्छी खबर आई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. ऐसा पिछले डेढ़ साल में पहली बार हुआ है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10:04 PM (4 वर्ष पहले)

बारिश के चलते अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर दौरा स्थगित

Posted by :- Madan Tiwari

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कल का प्रस्तावित मुजफ्फरनगर दौरा बारिश के कारण स्थगित किया गया है. मुजफ्फरनगर के बुढाना के मैदान में आयोजित होने वाला 'पिछड़ा वर्ग सम्मेलन' अब 22 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार) को होगा. (समर्थ श्रीवास्तव)

9:57 PM (4 वर्ष पहले)

प्रयागराज: परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार

Posted by :- Madan Tiwari

यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज से वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल में प्रिंसिपल और सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाले परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार किया है. व्हाट्सएप के जरिए पेपर लीक कराने वाले इस स्कूल के प्रिंसिपल का बेटा और बेटी भी शामिल थे जिनकी तलाश की जा रही है. रविवार को प्रदेश भर में वित्तीय सहायता प्राप्त स्कूल में प्रिंसिपल और असिस्टेंट टीचर की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज के कीडगंज इलाके के डॉक्टर केएन काटजू इंटर कॉलेज में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की तो इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम नयन द्विवेदी और फिजिक्स के टीचर अशोक तिवारी के मोबाइल से परीक्षा पेपर व्हाट्सएप के जरिए भेजने का मामला पकड़ में आया. 

8:16 PM (4 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन के लिए सरकार की भूमिका सकारात्मक नहीं: पवार

Posted by :- Madan Tiwari

एनसीपी नेता शरद पवार ने केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर निशाना साधा है. पवार ने कहा कि दुख की बात है कि किसानों के आंदोलन के प्रति केंद्र सरकार की भूमिका सकारात्मक नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 10-12 महीनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. मैं खुद वहां किसानों के आंदोलन में दो से तीन बार जाकर आया हूं. (इनपुट: पंकज)

Advertisement
7:53 PM (4 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 1715 नए मामले

Posted by :- Madan Tiwari

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1715 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 2,680 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है. (इनपुट: पंकज)

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में बारिश से अब तक 21 की मौत

Posted by :- Madan Tiwari

केरल में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश जारी है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए. मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है और यह आंकड़ा बढ़कर 21 पहुंच गया. कोट्टायम में 13 और इडुक्की में 8 लोगों की जान जा चुकी है. 

1:49 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में बारिश से 15 की मौत

Posted by :- Priyank Dwivedi

केरल में बारिश की तबाही जारी है और जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, वैसे-वैसे मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केरल में भारी बारिश के चलते अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 6 लोगों की मौत कल ही हो गई थी. 

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

नहीं होना चाहिए भारत-पाक का मैचः पंजाब के मंत्री

Posted by :- Priyank Dwivedi

पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर परगट सिंह ने कहा कि सीमा पर तनाव है, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के आतंकवादियों के कारण हमारे देश के 9 जवान शहीद हो गए हैं और वहीं भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच करवाया जा रहा है.

(इनपुटः मनजीत सहगल)
 

12:19 PM (4 वर्ष पहले)

केरल में दो शव और मिले, अब तक 11 की मौत

Posted by :- Priyank Dwivedi

केरल में बारिश की वजह से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोगों की मौत कल ही हो चुकी थी, जबकि रविवार को अब तक 5 शव मिल चुके हैं. 

Advertisement
11:30 AM (4 वर्ष पहले)

केरल के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Posted by :- Priyank Dwivedi
11:12 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में अब तक कितनी बारिश?

Posted by :- Priyank Dwivedi

केरल में भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच मौसम विभाग से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में सुबह 8:30 बजे तक इडुक्की के पीरमाडे में 29 सेमी बारिश हो चुकी है. वहीं, कोट्टायम के कांजी में 27 सेमी पानी गिर चुका है.

(इनपुटः कुमार कुणाल)

9:52 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में भारी बारिश से 9 की मौत

Posted by :- Priyank Dwivedi

केरल में बारिश का कहर जारी है. कोट्टायम जिले के कुट्टीकल में तीन शव और बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही बारिश की वजह से हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई है.

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोनाः 24 घंटे में 14,146 नए केस

Posted by :- Priyank Dwivedi

कोरोना खत्म तो नहीं हुआ है लेकिन उसका ग्राफ अब नीचे गिरता जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,146 नए केस सामने आए. इसी दौरान 144 मरीजों की मौत भी हुई. सबसे ज्यादा 7,955 मामले केरल और उसके बाद 1,553 मामले महाराष्ट्र में आए. केरल में ही सबसे ज्यादा 57 मरीजों की मौत भी हुई. राहत वाली बात ये है कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. अब ये 98.1% हो गया है. देश में अब एक्टिव केसेस की संख्या 1,95,846 हो गई है. 

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में क्या है ताजा अपडेट

Posted by :- Priyank Dwivedi

- केरल में भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार सुबह कुट्टीकल में रेस्क्यू टीम पहुंच तो गई है, लेकिन पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका है. 
- कोट्टायम में भी भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन प्रभावित हुआ है. कोयंबटूर से कोट्टायम के लिए उड़े वायुसेना के हेलीकॉप्टर अब त्रिवेंद्रम जा रहे हैं. कोट्टायम में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, कुट्टीकल और कोक्कयार में 8 लोग अब भी लापता हैं.
- कोट्टायम और इडुकी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पथानामथिट्टा में भी भारी बारिश हो रही है. वहीं, थोडुपुझा में कार में बैठे दो लोग डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. 

(इनपुटः आशुतोष मिश्रा)

Advertisement
8:24 AM (4 वर्ष पहले)

बंगालः दुर्गापुर में विसर्जन के बाद बमबारी, 6 घायल

Posted by :- Priyank Dwivedi

दुर्गापुर के अन्नपूर्णा नगर इलाके में शनिवार शाम दुर्गा विसर्जन के बाद हालात बिगड़ गए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पास ही के मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों ने हमला किया और मंदिर में तोड़फोड़ कर बमबारी की. हमला करने वाले युवक दूसरे समुदाय के थे. युवकों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और मारपीट भी की. इसमें 6 लोग घायल गए हैं. वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव है.

(इनपुटः अनिल गिरि)

7:53 AM (4 वर्ष पहले)

विदेश मंत्री का इजरायल दौरा आज से

Posted by :- Priyank Dwivedi

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का इजरायल दौरा (S. Jaishankar Israel Visit) आज से शुरू हो रहा है. उनका ये दौरा 17 से 21 अक्टूबर तक 5 दिनों का रहेगा. विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर का ये पहला इजरायल दौरा है. इस दौरान जयशंकर इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हेरजोग, पीएम नफ्ताली बेनेट समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे.
 

7:52 AM (4 वर्ष पहले)

पेट्रोल-डीजल की कीमत 35-35 पैसे बढ़ी

Posted by :- Priyank Dwivedi

तेल की कीमतों में कटौती होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. रविवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में आज प्रति लीटर पेट्रोल 105.84 रुपये और डीजल 94.57 रुपये है. राजधानी में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे बढ़कर 111.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 37 पैसे बढ़कर 102.52 रुपये हो गई है.

7:52 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश

Posted by :- Priyank Dwivedi
7:51 AM (4 वर्ष पहले)

कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Posted by :- Priyank Dwivedi

मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाजल और जम्मू-कश्मीर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, सोमवार को उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

(इनपुटः कुमार कुणाल)

Advertisement
7:50 AM (4 वर्ष पहले)

केरल में भारी बारिश से 6 लोगों की मौत

Posted by :- Priyank Dwivedi

केरल के इडुक्की जिलों के कोट्टायम और कोक्कयार में भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और बाढ़ जैसी स्थिति के चलते छह लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा, एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

ये भी पढ़ें-- केरल में भारी बारिश से हाहाकार, कई जिलों में रेड अलर्ट, बाढ़ और लैंडस्लाइड से 6 की मौत-दर्जनभर लापता

(इनपुटः प्रमोद माधव)