Tamil Nadu: तमिलनाडु में शराब की कीमतों में इजाफा, जानिए कितनी महंगी हो गई एक बोतल

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल में 10 रुपये और शराब की 375 मिलीलीटर की बोतल की कीमत में 20 रुपये का इजाफा किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • बीयर की कीमतें भी 10 रुपये बढ़ा दी गईं
  • कीमतों में बढ़ोतरी से सरकारी खजाने को होगा फायदा

तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu Government)  ने राज्य में शराब की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है. 5 मार्च को हुई राज्य की कैबिनेट बैठक में तमिलनाडु में शराब की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

राज्य सरकार के इस आदेश के बाद शराब की 180 मिलीलीटर की बोतल खरीदने वालों को 10 रुपये, 375 मिलीलीटर की बोतल के लिए 20 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, 750 मिलीलीटर की शराब की बोतल के लिए ग्राहकों को 40 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे.

Advertisement

इसके साथ ही बीयर की कीमतों में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार का कहना है कि तत्काल यह बढ़ोतरी सिर्फ आईएमएफएल ब्रांडों तक ही सीमित होगी. 

सरकारी खजाने को 2000 करोड़ रुपये का फायदा
माना जा रहा है कि राज्य सरकार की ओर से शराब की कीमतों में इजाफा होने के बाद इससे सरकारी खजाने को 2000 करोड़ रुपये का फायदा होगा. बता दें कि तमिलनाडु की सत्तासीन डीएमके सरकार द्वारा शराब की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है. 

बता दें कि देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री होती है तमिलनाडु उसी में से एक है. लॉकडाउन के दौरान एक दिन में तमिलनाडु में 210 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी. 

ये भी पढ़ेंः-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement