अरब सागर में अचानक 26 डिग्री झुका लाइबेरियाई जहाज, भारतीय तटरक्षक बल ने 21 क्रू मेंबर्स को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने लिबेरिया ध्वज वाले कंटेनर जहाज एमएससी ईएलएसए 3 के चालक दल से आपातकालीन कॉल मिलने के बाद शनिवार दोपहर को बचाव अभियान शुरू किया. जहाज पर कुल 24 सदस्य थे, जिनमें से 21 को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है. कप्तान, मुख्य अभियंता और द्वितीय अभियंता जहाज पर बने हुए हैं.

Advertisement
कोच्चि के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ लाइबेरिया का जहाज कोच्चि के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ लाइबेरिया का जहाज

शिवानी शर्मा

  • कोच्चि,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

केरल के कोच्चि के पास लाइबेरिया ध्वजवाहक कंटेनर जहाज एमएससी ईएलएसए 3 दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जहाज के 26 डिग्री झुकने के बाद भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने बचाव अभियान शुरू कर दिया. ये जहाज 23 मई को विझिंजम पोर्ट से रवाना हुआ था और 24 मई को कोच्चि पहुंचने वाला था. 

जहाज पर मौजदू 24 क्रू मेंबर्स में से 21 को बचा लिया गया. बाकि तीन, कैप्टन, चीफ इंजीनियर और सेकेंड इंजीनियर जहाज पर ही हैं ताकि बचाव अभियान को सुविधाजनक बनाया जा सके. भारतीय तटरक्षक बल के जहाज और विमान स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान को रोका जा सके. 

Advertisement

क्या हुआ MSC ELSA 3 के साथ?

आज (शनिवार) को करीब डेढ़ बजे MSC शिप मैनेजमेंट ने भारतीय अधिकारियों को सूचित किया कि जहाज 26 डिग्री झुक गया है. ये कोच्चि से 38 नॉटिकल मील दक्षिण-पश्चिम (SW) में हुई है. 

भारतीय तटरक्षक बल का बचाव अभियान

भारतीय तटरक्षक बल ने सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में जहाजों को सतर्क किया है. हवाई जहाजों को बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है. घटनास्थल पर अतिरिक्त लाइफ जैक्ट गिराए हैं. 

यह भी पढ़ें: भारत में मानसून ने दी दस्तक... केरल में शुरू हुई झमाझम बारिश, दिल्ली-नोएडा समेत कई बड़े शहरों में भी ऑरेंज अलर्ट

सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया

महानिदेशक (DG) शिपिंग ने भारतीय तटरक्षक बल को निर्देश दिया है कि बचाव अभियान के लिए शीघ्र सेवाएं प्रदान करें. साथ ही पर्यावरण को किसी भी तरह को नुकसान से बचाने के लिए निगरानी की जा रही है.

Advertisement

समुद्र में जहाज झुकने का क्या मतलब है?

अधिकांश मालवाहक जहाज 30 से 40 डिग्री तक के झुकाव को सहन कर सकते हैं. हालांकि, जहाज के 26 डिग्री के झुकाव पर भी पलटने की संभावना बनी रहती है. जहाज को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि वह छोटे-मध्यम झुकाव को सहन कर सकती है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement