मदमहेश्वर में फंसे 200 लोग, उफान पर नदियां, भूस्खलन जारी... बारिश से बेहाल हुआ उत्तराखंड

उत्तराखंड में इस बार मानसून आफत बनकर बरस रहा है. कहीं बादल फटने की घटना तो कहीं सड़क धसने की तो... कहीं मकानो के अंदर मलबा आने की खबर आम सी हो गई है. रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित द्वितीय केदार मदमहेश्वर का दो दिनों से देश व दुनिया से संपर्क कटा हुआ है. धाम को जोड़ने के लिए मधु गंगा पर बनतोली में बना पैदल पुल बारिश की भेंट चढ़ चुका है.

Advertisement
उत्तराखंड में बारिश से लगातार बिगड़ रहे हैं हालात उत्तराखंड में बारिश से लगातार बिगड़ रहे हैं हालात

अंकित शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

पहाड़ों पर हो रही बारिश और इससे होने वाली जान-माल की हानि का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड में अगले 4 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट है. मंगलवार को मौसम ने जरूर कुछ रहम किया तो लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक गर्जना के साथ तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया जारी किया है. देहरादून में मंगलवार को धूप निकलने शहर में रौनक रही और लोगों ने राहत की सांस ली है. देहरादून में अगले चार दिन तेज़ बारिश का अनुमान है. 

Advertisement

आफत बनकर बरस रहा मानसून
उत्तराखंड में इस बार मानसून आफत बनकर बरस रहा है. कहीं बादल फटने की घटना तो कहीं सड़क धसने की तो... कहीं मकानो के अंदर मलबा आने की खबर आम सी हो गई है. ऐसे ही ताजा मामला यमकेस्वर विधानसभा में तल्ला बनास (काण्डाखाल) गांव में 14 अगस्त को देखने को मिला. जहां पर बीते दिनों से हो रही बारिश से मकान पर दरार पड़ती जा रही है और दिन प्रतिदिन दरारों की चौड़ाई बढ़ती जा रही है. अब हालात ऐसे हैं कि मकान एक साइड से टूटने लगे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग के पास कई बार शिकायत करने के बाद भी वह गांव तक नहीं पहुंचे. 

द्वितीय केदार मदमहेश्वर में फंसे 200 लोग
रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित द्वितीय केदार मदमहेश्वर का दो दिनों से देश व दुनिया से संपर्क कटा हुआ है. धाम को जोड़ने के लिए मधु गंगा पर बनतोली में बना पैदल पुल बारिश की भेंट चढ़ चुका है. यहां द्वितीय केदार आने जाने-वाले तकरीबन 200 यात्री भी फंसे हुए हैं. कुछ यात्रियों का रस्सी के सहारे नदी के ऊपर से रेस्क्यू किया गया है. यात्री यहां दो दिनों से फंसे हुए हैं. अब तक मौसम ने 65 लोगों की जान ली, 41 लोगों को घायल किया वहीं 23 लापता हैं. 14 अगस्त को केदारनाथ में 1 और पौड़ी के जाखणीखाल में हुए हादसों में 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. 

Advertisement

लगातार बारिश से उफान पर नदियां
उत्तराखंड में भी लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने इसके पहसे 15 अगस्त को उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया थी. वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के कई इलाकों में बादलों का डेरा है. वहीं, नदियां उफान पर हैं. भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी के पास भनेरपानी में भूस्खलन की घटना से सड़क का 50 मीटर हिस्सा बह गया. इससे राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने बद्रीनाथ जाने वाले वाहनों से पीपलकोटी में ही रुकने की अपील की है. 

ऐसा रहेगा नैनीताल, ऋषिकेश और हरिद्वार का मौसम
नैनीताल के मौसम के अनुमान के मुताबिक, 16 अगस्त यानी आज यहां न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नैनीताल में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 17 अगस्त को नैनीताल में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है. उधर ऋषिकेश में मौसम विभाग की मानें तो ऋिशिकेष में आज बुधवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 16 अगस्त को ऋषिकेश में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, 17 अगस्त को भी ऋषिकेश में बारिश का पूर्वानुमान है. अगर तापमान की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. 

Advertisement

हरिद्वार में 16 अगस्त को न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं,  यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है. 17 अगस्त को भी हरिद्वार में गरज के साथ बारिश का अलर्ट है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement