कोलकाता एयरपोर्ट के पास वर्तमान समय में कोई भी मेट्रो स्टेशन नहीं है. हालांकि, ये समस्या अब जल्द ही खत्म होने वाली है. अब येलो लाइन का बिमान बंदर स्टेशन यानी नोआपारा-बारासात वाया बिमान बंदर मेट्रो प्रोजेक्ट इस कॉरिडोर के अहम स्टेशनों में से एक होने जा रहा है. अब यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलते ही मेट्रो की सुविधा मिलेगी. इस मेट्रो से कोलकाता के किसी भी हिस्से में आराम से घूमने जा सकेंगे.
यह सुंदर और आधुनिक मेट्रो स्टेशन शहर के लिए एक एंट्री प्वाइंट होगा. इस मेट्रो स्टेशन की वजह से यात्री हवाईअड्डे से 5-7 मिनट के अंदर ही शहर के केंद्र तक पहुंच सकेंगे. कोलकातावासियों के इस सपने को साकार करने के लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है. पहले चरण में चार स्टेशनों वाले 6.25 किलोमीटर लंबे इस खंड पर मेट्रो चलेगी. बता दें, पहले चरण में बिमान बंदर स्टेशन एकमात्र भूमिगत स्टेशन होगा.
मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री कौशिक मित्रा ने बताया कि यहां से मेट्रो सेवाएं शुरू होने के दो साल के भीतर बिमान स्टेशन पर प्रतिदिन 1,00,000 लोगों के आने की उम्मीद है. इस स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्टेशन में 6 एस्केलेटर, 6 लिफ्ट और 6 सीढ़ियां होंगी. इनके अलावा यहां दो सब-वे होंगे.
एक एक सब-वे बिमान स्टेशन को व्यस्त जेस्सोर रोड से जोड़ेगा. इस सब-वे में 3 सार्वजनिक सीढ़ियों के अलावा 4 प्रवेश/निकास बिंदुओं के साथ 3 आपातकालीन सीढ़ियां भी होंगी. साथ ही इस सब-वे में 4 एस्केलेटर्स और दो लिफ्ट भी होंगी. वहीं, दूसरा सब-वे बिमान स्टेशन को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ेगा. इस सब-वे में 170 मीटर लंब चार ट्रैवेलेटर्स होंगे. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए तीन एंट्री/ एग्जिट प्वाइंट्स के साथ-साथ, पांच एस्केलेटर्स, तीन पब्लिक सीढ़ियां और चार लिफ्ट होंगी.
वहीं, यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट के वक्त समस्या न हो, इसके लिए स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में एएफसी-पीसी गेट लगाए जाएंगे. इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक अग्निशमन उपकरण भी लगाए जाएंगे. बिमान स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्म होंगे. पर्यापत मात्रा में टिकट काउंटर, बैठने के लिए सीट, महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों के लिए टॉयलेट भी इस स्टेशन पर बनाए जाएंगे.
अनुपम मिश्रा