केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी बंगले में कैब ने मारी टक्कर, नूंह का रहने वाला है ड्राइवर

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सरकारी आवास में एक कैब ड्राइवर ने टक्कर मार दी, जिसमें दीवार का हिस्सा टूट गया. पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ भी की गई. उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नूंह जा रहा है और बस की टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ.

Advertisement
किरेन रिजिजू के आवास पर कैब ने मारी टक्कर (फाइल फोटो) किरेन रिजिजू के आवास पर कैब ने मारी टक्कर (फाइल फोटो)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास की दीवार पर कैब ड्राइवर ने टक्कर मार दी, जिसमें दीवार का एक हिस्सा टूट गया. इस घटना के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया, जिसके बाद खुफिया एजेंसियों ने लंबी पूछताछ की और फिर उसे छोड़ दिया. 

किरेन रिजिजू 9, कृष्णा मेनन मार्ग स्थित सरकारी बंगले में रहते हैं. 23 अगस्त यानी बुधवार को एक तेज रफ्तार में आ रही कैब ने उनके बंगले की दीवार में टक्कर मार दी, जिसमें दीवार का एक हिस्सा टूट गया, जिसके बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़कर उससे पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे छोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, रहीम खान नाम का कैब ड्राइवर हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. 

Advertisement

नूंह जा रहा था कैब ड्राइवर

उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से नूंह जा रहा था. इसी दौरान एक बस उसकी गाड़ी से टकरा गई थी, जिसकी वजह से कैब ने घर की दीवार पर टक्कर मार दी थी. इस घटना से केंद्रीय मंत्री के आवास पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों में भगदड़ मच गई. हालांकि इस हादसे में किसी के ज्यादा घायल होने की जानकारी नहीं है.

रिजिजू की गाड़ी का हुआ था एक्सीडेंट

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में किरेन रिजिजू की गाड़ी का आठ अप्रैल को हादसा हुआ था. यह हादसा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर उस समय हुआ, जब एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों केंद्रीय मंत्री को कार से उतारकर दूसरी गाड़ी में बैठाया.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement