VIDEO: बंदर के बच्चे को CPR देकर फॉरेस्ट अफसर ने बचाई जान, सोशल मीडिया पर लोगों का जीता दिल

केरल के तिरुवनंतपुरम में एक फॉरेस्ट अफसर द्वारा बंदर के बच्चे की जान बचाने का वीडियो वायरल हो गया है. बिजली के झटके से बेहोश हुए इस नन्हे बंदर को अफसर ने CPR देकर फिर से जीवित कर दिया. इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया.

Advertisement
सीपीआर से बंदर को मिली नई जिंदगी (Photo: AI-generated) सीपीआर से बंदर को मिली नई जिंदगी (Photo: AI-generated)

शिबिमोल

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में तैनात एक बीट फॉरेस्ट अफसर, अरुण पीआर, इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल बन गए. वह पोन्मुडी इलाके के गोल्डन वैली चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने देखा कि एक छोटा बंदर बिजली के तार से करंट लगने के बाद जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया.

अरुण ने बिना समय गंवाए उस नन्हे बंदर को अपनी गोद में उठाया और तुरंत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया. दिल और फेफड़ों को दोबारा सक्रिय करने की इस प्रक्रिया ने कुछ ही मिनटों में असर दिखाया — बंदर के बच्चे ने धीरे-धीरे सांस लेना शुरू किया और होश में आ गया.

Advertisement

जब उसे जंगल में छोड़ा गया, तो वहां पहले से मौजूद मां बंदर दौड़कर आई, अपने बच्चे को कसकर गले लगाया और उसे गोद में लेकर पेड़ों की ओर चली गई. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर गया.

यह भी पढ़ें: बेहोश कौवे को पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर दी नई जिंदगी, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अरुण की सूझबूझ और करुणा की तारीफ कर रहे हैं. यह घटना न सिर्फ एक जान बचाने की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि इंसान और जानवर के बीच करुणा की डोर कितनी मजबूत हो सकती है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement