केरल: हवाला पैसे के लूट में BJP नेताओं का नाम, पार्टी बनाएगी जांच कमेटी

केरल में कथित हवाला पैसे के लूट मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राष्ट्रीय नेतृत्व एक आंतरिक समिति नियुक्त कर सकता है. इस समिति में ई श्रीधरन, रिटायर आईपीएस जैकब थॉमस और रिटायर आईएएस सीवी अनादा बोस शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

गोपी उन्नीथन

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 07 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • बीजेपी बनाएगी जांच कमेटी
  • BJP ने लगाया बदले की राजनीति करने का आरोप

केरल में कथित हवाला पैसे के लूट मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राष्ट्रीय नेतृत्व एक आंतरिक समिति नियुक्त कर सकता है. 'स्वतंत्र' समिति के गठन को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश प्रभारी से चर्चा चल रही है. इस समिति में ई श्रीधरन, रिटायर आईपीएस जैकब थॉमस और रिटायर आईएएस सीवी अनादा बोस शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी ने केरल में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में हवाला के पैसे का इस्तेमाल करने के आरोपों पर अपना जवाब दिया था. बीजेपी ने कहा कि एलडीएफ सरकार 'बदले की राजनीति' कर रही है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कोडकारा डकैती मामले के आरोपी वाम दलों से जुड़े थे और पुलिस भाकपा के इशारे पर बदले की कार्रवाई कर रही है.

बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर एलडीएफ सरकार द्वारा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दुष्प्रचार कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है. भाजपा नेताओं ने कोच्चि पुलिस की कार्रवाई की भी निंदा की. कोच्चि पुलिस ने उस होटल को नोटिस दिया था, जहां बीजेपी की बैठक हुई थी.

केरल बीजेपी अध्यक्ष के. राजेंद्रन ने कहा कि माकपा के नेतृत्व वाली सरकार कोडकारा में हुई डकैती के मामले में भाजपा और उसके नेताओं को अपमानित करने का एक प्रयास कर रही है, माकपा राजनीतिक बदला लेने के लिए राज्य पुलिस का इस्तेमाल कर रही है, पुलिस आरोपियों की कॉल लिस्ट की जांच करने के बजाय व्यवसायी धर्मराजन की कॉल लिस्ट की जांच कर रही है, जो इस मामले में शिकायतकर्ता है.

Advertisement

बीजेपी का आरोप है कि पुलिस लुटेरों को पकड़ने और पैसे वसूल करने के बजाय इस बात पर शोध कर रही है कि इस मामले को बीजेपी से कैसे जोड़ा जा सकता है, क्योंकि पैसे गंवाने वाले ने चुनाव प्रचार में बीजेपी की मदद की. पार्टी ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति को छोड़कर, मामले में गिरफ्तार अन्य सभी माकपा और भाकपा से जुड़े थे.

चोरी के मामले की जांच कर रही केरल पुलिस द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के बेटे को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की खबरों के बीच भाजपा ने दावा किया कि बेंगलुरू में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में माकपा नेता कोडियेरी बालकृष्ण के बेटे की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए ऐसा किया जा रहा है .

"कोडकारा हवाला डकैती मामले" में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ड्राइवर और निजी सहयोगी से पूछताछ की थी. कांग्रेस ने भाजपा नेतृत्व पर लगे आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की है.

क्या है मामला
शमजीर समसूदीन द्वारा 7 अप्रैल को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, एक गिरोह ने कोडकारा फ्लाईओवर पर उनकी कार को रोका और वाहन में रखे 25 लाख रुपये लूट लिए, जब वह कोझीकोड से कोच्चि जा रहे थे. हालांकि शिकायत में कहा गया था कि केवल 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी, बाद में जांचकर्ताओं ने पाया कि वास्तविक राशि लगभग 3.5 करोड़ रुपये हो सकती है और यह हवाला लेनदेन का पैसा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement