'विश्वविद्यालयों को RSS की गौशाला नहीं बनाने देंगे', SFI का ऐलान- केरल गवर्नर के खिलाफ जारी रहेगा प्रदर्शन

केरल के राज्यपाल आरिफ खान ने आरोप लगाया था कि उनकी गाड़ी में टक्कर मारी गई और इस घटना के पीछे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का हाथ है. इसको लेकर एसएफआई के राज्य सचिव ने कहा कि हम विश्वविद्यालयों को आरएसएस की गौशाला नहीं बनाने देंगे और राज्यपाल के खिलाफ एसएफआई के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा. 

Advertisement
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो) राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)

शिबिमोल

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

केरल के राज्यपाल सोमवार को जब तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया था और काले झंडे दिखाए थे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया था कि उनकी गाड़ी में टक्कर मारी गई और इस घटना के पीछे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का हाथ है. अब इसको लेकर एसएफआई का बयान आया है.  

Advertisement

एसएफआई के राज्य सचिव पीएम आर्शो ने कहा कि हम विश्वविद्यालयों को आरएसएस की गौशाला नहीं बनाने देंगे और राज्यपाल के खिलाफ एसएफआई के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा. 

उन्होंने कहा कि हमें चीजों में स्पष्टता चाहिए. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों को नामित किया. ये बात न तो उन्होंने बताई और न ही किसी मीडिया ने उनसे पूछा. उन्होंने ये काम सही तरीके से नहीं किया है. इसलिए हम उनसे नामांकन वापस लेने की मांग करते हैं.  

एसएफआई नेता ने कहा कि हम राज्यपाल को विश्वविद्यालयों को आरएसएस की गौशाला नहीं बनाने देंगे. सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने विश्वविद्यालयों को भगवाकरण से बचाने के लिए विरोध करें. हमने उनकी गाड़ी पर हमला नहीं किया है. जब राज्यपाल की गाड़ी गुजरी तो हम सड़क किनारे खड़े थे और हम इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. 

Advertisement

'मुझे चोट पहुंचाने के लिए रची साजिश', राज्यपाल आरिफ खान का केरल CM पर बड़ा आरोप

छात्र नेता ने कहा कि हमें किसी ने रूट लीक नहीं किया. एयरपोर्ट जाने के लिए 3 रास्ते हैं इसलिए हम विरोध के लिए तीनों रास्तों पर खड़े थे. एसएफआई को विरोध प्रदर्शन के लिए राज्य पुलिस से किसी सुरक्षा या समर्थन की आवश्यकता नहीं है. हमारे सदस्यों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है और उन पर गैर जमानती अपराध लगाया गया है. उन्होंने हमें अपराधी और गुंडा कहा. उन्होंने इरफान हबीब और गोपीनाथ रवींद्रन को ही ऐसा कहा था. इसलिए इस श्रेणी में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement