क्या और भी चर्च हैं निशाने पर... केरल ब्लास्ट के बाद गिरजाघरों की बढ़ाई गई सुरक्षा, कई राज्यों में अलर्ट

केरल में ब्लास्ट के बाद देशभर के कई राज्यों में अलर्ट है. खासतौर पर चर्चों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिस समय ये धमाके हुए, उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों की प्रार्थना चल रही थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. केरल धमाकों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, ''हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं, अलग से कोई अलर्ट नहीं दिया गया है.

Advertisement
केरल में ब्लास्ट के बाद कई राज्यों में अलर्ट है, कई चर्च की बढ़ाई गई सुरक्षा (फाइल फोटो) केरल में ब्लास्ट के बाद कई राज्यों में अलर्ट है, कई चर्च की बढ़ाई गई सुरक्षा (फाइल फोटो)

ऐश्वर्या पालीवाल / शिल्पा नायर / प्रमोद माधव

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

केरल के एर्नाकुलम के कलामासेरी में स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए ब्लास्ट के बाद देशभर में अलर्ट की स्थिति है. इस ब्लास्ट को कहीं न कहीं इजरायल-हमास की जंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खासकर केरल में 24 घंटे पहले हुई एक रैली काफी चर्चा में है. इस रैली में हमास लीडर ने वर्चुअली स्पीच दी थी. एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए, जिनमें एक शख्स की मौत हो गई और 36 लोग घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

ईसाई लोगों की प्रार्थना के समय हुआ ब्लास्ट
जिस समय ये धमाके हुए, उस समय कन्वेंशन सेंटर में ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों की प्रार्थना चल रही थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है. लोग इधर से उधर भाग रहे हैं. कुर्सियां आग की लपटों में घिरी हुई हैं. कुछ लोग वहां से कुर्सियों को हटा रहे हैं ताकि आग ज्यादा भीषण न हो जाए. इस आग को देखकर इतना समझ आ रहा है कि ये ब्लास्ट कम डेन्सिटी का नहीं था, नहीं तो आग की लपटें इतनी ऊंची नहीं उठतीं.

एक शख्स के सरेंडर की खबर
ब्लास्ट के बाद एक शख्स के सरेंडर करने की खबर आ ही है. बताया जा रहा है कि त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने यह दावा करते हुए सरेंडर किया है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम लगाया था. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसका ब्लास्ट से कोई कनेक्शन है या नहीं.

Advertisement

दूसरी तरफ पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूबे के सभी 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने इलाकों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. केरल पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस का कहना है कि गलत सूचना फैलाने वालों, सांप्रदायिक और संवेदनशील पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई चर्चों की सुरक्षा
कलामासेरी में विस्फोट के बाद तमिलनाडु और केरल की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. कन्याकुमारी में चर्चों ने अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की. कोयम्बटूर और तेनकासी में वाहनों की गहन जाँच और चौकियाँ की जाती हैं.

इस धमाके के बाद से देशभर के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. केरल धमाकों पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस का कहना है, ''हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं, अलग से कोई अलर्ट नहीं दिया गया है, लेकिन हम सावधान हैं क्योंकि मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहर महाराष्ट्र में हैं. हमें लगातार इस बात का ध्यान रखना है कि कोई गलत गतिविधि न हो.'' होगा. उस दिशा में हमारे प्रयास जारी हैं."

केरल में हुए बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट 
Special DG law and order प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. यूपी एटीएस को भी अलर्ट किया गया. ATS की टीमें बीते दिनों में मिले नए input को फिर खंगालने में लगाई गई है. वहीं यह भी कहा गया है कि, इसरायल-फिलिस्तीन संघर्ष से जुड़े हर कार्यक्रम पर नजर रखी जाए.

Advertisement

'केरल कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाला राज्य बनता जा रहा है' 
केरल में हुए धमाके पर केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि, केरल कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाला राज्य बनता जा रहा है. हमास नेता को जिहाद फैलाने के लिए मंच दिए जाने के महज 24 घंटे बाद ही धमाकों से केरल दहल गया है. इसके लिए कांग्रेस और वामपंथी दोषी हैं, यह उनकी तुष्टिकरण की राजनीति है जिसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है. मैं एक मलयाली हूं, मलयाली लोगों को यह कहना होगा कि बहुत हो गया.

रमेश चेन्निथला बोल- यह सरकार के खिलाफ बोलने का समय नहीं
कोच्चि के कलामासेरी में हुए बम विस्फोट पर केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला की भी प्रतिक्रिया आई है. रमेश चेन्निथला ने इंडिया टुडे को बताया कि यह पहली बार है जब केरल में बम विस्फोट से किसी व्यक्ति की मौत हुई है. जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई खुफिया विफलता थी, तो उन्होंने कहा कि वह अब सरकार के खिलाफ कुछ भी नहीं कहना चाहते क्योंकि यह एक साथ आने और ऐसे कुकृत्यों से लड़ने का समय है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement