नाक के रास्ते घुसा और दिमाग खा गया अमीबा, नदी से नहाकर लौटे 15 साल के लड़के की मौत

15 साल का एक लड़का नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान ही अमीबा नाक के रास्ते उसके दिमाग तक पहुंच गया. बाद में लड़के के शरीर में संक्रमण फैल गया और इसी संक्रमण के चलते अस्पताल में उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों की मानें तो 'दिमाग खाने वाला कीड़ा' अक्सर रुके हुए पानी में पनपता है.

Advertisement
दिमाग खाने वाले अमीबा से लड़के की मौत (सांकेतिक तस्वीर) दिमाग खाने वाले अमीबा से लड़के की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • तिरुवनंतपुरम/अलप्पुझा,
  • 10 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

केरल के आलप्पुझा जिले से सामने आए एक मौत के भयावह मामले ने हड़कंप मचा दिया है. दूषित पानी में रहने वाले अमीबा ने एक लड़के की जान ले ली. यह अमीबा दिमाग में संक्रमण पैदा कर देता है. मतलब दिमाग को खा जाता है. 

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, आलप्पुझा जिले के पास के पनावल्ली में रहने वाला 15 साल का लड़का प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक बीमारी से संक्रमित था. 

Advertisement

लड़के की मौत की पुष्टि करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य में पहले भी इस दुर्लभ संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे.  सबसे पहले ऐसा मामला साल 2016 में आलप्पुझा के तिरुमाला वार्ड में सामने आया था. फिर साल 2019 और 2020 में मलप्पुरम में दो-दो मामलों की पुष्टि हुई और वर्ष 2020 और 22 में कोझिकोड और त्रिशूर में भी एक-एक मामला मिला. 

जॉर्ज ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने कहा कि दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से मृत्यु दर 100 प्रतिशत थी.

मंत्री ने यह भी बताया कि ठहरे हुए पानी में पाए जाने वाले मुक्त जीवित अमीबा इस संक्रमण का कारण बनते हैं. डॉक्टरों के अनुसार, मानव मस्तिष्क तब संक्रमित हो जाता है जब मुक्त-जीवित, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है. 

Advertisement

उधर, बीमारी की गंभीर प्रकृति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को दूषित पानी से नहाने से बचने की सलाह दी है. इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरा पड़ना शामिल है.

यह अमीबा इतना खतरनाक होता है कि दिमाग के सेल्स को खा जाता है और मस्तिष्क में संक्रमण फैला देता है. परिणामस्वरूप इंसान की मौत तक हो जाती है.  Naegleria Fowleri नाम का यह अमीबा इतना छोटा होता है कि इसे सूक्ष्मदर्शी के बिना नहीं देखा जा सकता है. लेकिन ये छोटा से जीव भी इंसान की जान लेने में सक्षम है.  
 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement