कर्नाटक: 'सावरकर के पोस्टर छुए तो हाथ काट देंगे', बोले श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक

श्रीराम सेना के प्रमुख (कर्नाटक) प्रमोद मुथालिक का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने वीर सावरकर के पोस्टर छुए तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे. कर्नाटक में गणेश चतुर्थी के लिए लगने वाले पंडालों में वीर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर लगाए जाने हैं.

Advertisement
प्रमोद मुथालिक (फाइल फोटो) प्रमोद मुथालिक (फाइल फोटो)

प्रियंका रुद्रप्पा

  • बेंगलुरु,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

कर्नाटक में विनायक दामोदर सावरकर को लेकर चल रहा विवाद खत्म नहीं हो रहा है. इस बीच कर्नाटक की श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक (Pramod Muthalik)  ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने सावरकर के पोस्टर को छुआ तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे. उन्होंने यह धमकी कांग्रेस और मुस्लिमों को दी.

कर्नाटक के शिवमोगा और मंगलुरु में पिछले दिनों सावरकर के पोस्टर्स लगाने पर ही विवाद हुआ था. इसके बाद इलाकों में धारा 144 तक लगाने की नौबत आ गई थी. इस बीच दक्षिणपंथी संगठनों ने सावरकर और स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर्स लगाने का ऐलान किया है. श्रीराम सेना ने बताया है कि राज्य के गणेश पंडालों में वीर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर्स लगाए जाएंगे. गणेश चतुर्थी (31 अगस्त) तक ये पोस्टर्स पंडालों में रहेंगे.

Advertisement

15 हजार जगह लगेंगे सावरकर, बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रमोद मुथालिक ने कहा, 'हमने तय किया है कि पूरे राज्य में वीर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के करीब 15 हजार जगह पोस्टर लगाए जाएंगे.' प्रमोद के मुताबिक, कुछ बीजेपी विधायक भी इस इवेंट में उनके साथ हैं.

प्रमोद ने आगे कहा कि सावरकर मुस्लिमों के खिलाफ नहीं लड़े थे. वह स्वतंत्रता सेनानी थे और अंग्रेजों के खिलाफ लड़े थे. अगर मुस्लिम या फिर कांग्रेस में से किसी ने उनके पोस्टर को छुआ, तो उनके हाथ काट दिए जाएंगे. यह मेरी चेतावनी है. प्रमोद ने आगे कहा कि सावरकर ने 23 साल जेल में बिताए थे. किसी को उनका अपमान नहीं करना चाहिए.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में सावरकर के पोस्टर्स लगने पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने भी बयान दिया था, जिसका काफी विरोध हुआ था.

Advertisement

पोस्टर लगाने के इस कार्यक्रम में हिंदू जनजागृति समिति (Hindu Janajagruti Samithi) भी शामिल है. इसके प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने हर पंडाल के लिए 150 रुपये का बजट बनाया है. इससे ही पोस्टर बनेगा.

वहीं प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता एमबी जिराली ने कहा कि गणेश पंडाल लगा रही कमेटियों ने खुद से तय किया है कि वे सावरकर का पोस्टर अपने पंडाल में लगाएंगी. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी नहीं पूरे हिंदू समुदाय का आंदोलन है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement