कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. यह हादसा उस समय हुआ, जब एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई.
एजेंसी के अनुसार, मृतकों की पहचान बस कंडक्टर 32 वर्षीय अन्नप्पा और यात्री 25 वर्षीय हर्षित के रूप में हुई है. यह हादसा शिवमोगा से लगभग 12 किलोमीटर दूर गजनूर इलाके में हुआ. बस मंगलुरु से चलकर चित्रदुर्ग जिले के चल्लकेरे जा रही थी. प्रारंभिक जांच के अनुसार, सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने बस अचानक बाईं ओर मोड़ दी. इसी दौरान वहां खड़े ट्रक से टक्कर हो गई.
यह भी पढ़ें: पंजाब के 114 वर्षीय मैराथन धावक फौजा सिंह की एक्सीडेंट में मौत, सड़क पार करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर
टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में अन्नप्पा और हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है. प्राथमिक तौर पर लापरवाही से वाहन चलाने को हादसे का कारण माना जा रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
aajtak.in