ज्ञानवापी के बाद कर्नाटक के मंगलौर शहर में एक मस्जिद को लेकर माहौल गर्म हो गया है. चारदीवारी में छिपे मलाली मस्जिद (Malali Juma Masjid) के जीर्णोद्धार के दौरान जब कुछ हिस्से दिखने लगे तो लोगों ने दावा किया कि ये पुराना मंदिर है.
फिलाहाल हिंदू संगठनों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने इस इलाके में धारा 144 लगा दी है जो कल (26 मई सुबह 8 बजे तक) तक जारी रहेगी. यह धारा मस्जिद के आसपास वाले 500 मीटर के इलाके में लगाई गई है.
लेकिन हिंदू संगठनों और बीजेपी नेताओं ने पास के ही एक मंदिर में इस मुद्दे पर विचार मंथन शुरु कर दिया है. विवाद को देखते हुए स्थानीय अदालत ने आदेश जारी करके मस्जिद के जीर्णोद्धार के काम पर रोक लगा दी है. उधर हिंदू संगठन इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं.
कर्नाटक में क्या हुआ था?
मंगलौर में Malali Juma Masjid की दीवार गिरी तो अंदर से मंदिर जैसा कंस्ट्रक्शन मिलने का दावा किया गया. फिर हिंदू और मुस्लिम पक्ष फौरन दावेदारी पर उतर आए. हिंदू ने कहा मंदिर है वहीं मुसलमान बोले कि पुराने मुद्दे उखाड़ना बंद हो.
विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) ने मस्जिद से आधा किलोमीटर दूर मौजूद मंदिर (Ramanjaneya Bhajana Mandira) में खास पूजा-पाठ (Tambula Prashne) किया. हालांकि, उनकी तरफ से पुलिस को पहले ही आश्वासन दिया गया था कि कानून को हाथ में नहीं लिया जाएगा. इसलिए सब शांति से निपटने पर पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं हुआ.
aajtak.in