Advertisement

दिल्ली में होगा कर्नाटक के अगले सीएम का फैसला, सिद्धारमैया बोले- ज्यादातर विधायक मेरे पक्ष में

मौसमी सिंह | नई दिल्ली | 15 मई 2023, 2:00 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है. पार्टी ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी सिर्फ 66 पर सिमट गई. जबकि जेडीएस को 19 सीटें ही मिली हैं. कर्नाटक में सीएम चेहरे के लिए शिवकुमार और सिद्धारमैया को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. हालांकि पार्टी आलाकमान के लिए शिवकुमार और सिद्धारमैया में से एक को चुनना टेढ़ी खीर माना जा रहा है.

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर जोर आजमाइश तेज हो गई है. कर्नाटक का सीएम कौन होगा, इसका फैसला कांग्रेस की विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास कर कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया गया है. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि सीएम पद के दो प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच सकते हैं. हालांकि, शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने दिल्ली जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. 

2:00 PM (2 वर्ष पहले)

आज शाम दिल्ली रवाना होंगे डीके शिवकुमार

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने कर्नाटक सीएम पद के दोनों दावेदारों डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया है. सिद्धारमैया दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए हैं. 

12:58 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली रवाना होने से पहले सिद्धारमैया का बड़ा दावा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया दिल्ली रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले सिद्धारमैया ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, ज्यादातर विधायक मुझे सीएम के तौर पर चाहते हैं. विधायकों ने मेरे पक्ष में वोट किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, मेरे डीके शिवकुमार से भी अच्छे रिश्ते हैं. 

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

पार्टी ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया है, ताकि नाम पर अंतिम मुहर लग सके. माना जा रहा है कि मंगलवार और बुधवार तक नाम पर फैसला हो जाएगा. हालांकि, पार्टी आलाकमान के लिए शिवकुमार और सिद्धारमैया में से एक को चुनना टेढ़ी खीर माना जा रहा है. सिद्धारमैया 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. हालांकि, डीके शिवकुमार का कहना है कि उन्होंने अभी दिल्ली जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. 

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

18 मई को हो सकता है शपथ ग्रहण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और 30 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों का दावा है कि सिद्धारमैया ने पावर शेयरिंग फॉर्मूले की भी पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि शुरुआती दो साल वे और अगले तीन साल शिवकुमार को सीएम बनाया जाए.वहीं, शिवकुमार ने इससे इनकार करते हुए राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विवाद का भी जिक्र किया है. 
 

Advertisement
10:56 AM (2 वर्ष पहले)

विधायकों की अलग अलग राय

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भले ही विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास कर फैसला हाईकमान पर छोड़ा है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि बैठक में कुछ विधायकों ने अपनी निजी राय भी लिखा. कुछ विधायकों ने फैसला हाईकमान पर छोड़ा है. कुछ ने डीके शिवकुमार का नाम लिखा, तो कुछ ने अपनी पसंद सिद्धारमैया को बताया है. जबकि कुछ विधायक जी परमेश्वर और कुछ खड़गे को भी सीएम बनता देखना चाहते हैं. कुछ विधायकों ने एमबी पाटिल का भी नाम रखा है. 

10:55 AM (2 वर्ष पहले)

अब खड़गे के पाले में गेंद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पास किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को विधायक दल का नया नेता नियुक्त करने का अधिकार है. यह प्रस्ताव सिद्धारमैया ने रखा था. माना जा रहा है कि इस प्रस्ताव के साथ ही गेंद खड़गे के पाले में डाल दी है. उधर, सीएम पद के दोनों दावेदार जल्द दिल्ली पहुंच सकते हैं. माना जा रहा है कि दोनों नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं. 
 

10:55 AM (2 वर्ष पहले)

विधायक दल की बैठक में क्या क्या हुआ?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बेंगलुरु में रविवार को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और दिल्ली से भेजे गए तीन पर्यवेक्षक मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक से पहले केसी वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के साथ बैठक की. बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक सोमवार को खड़गे को ये प्रस्ताव देंगे. 

10:55 AM (2 वर्ष पहले)

कर्नाटक में कांग्रेस को मिली 135 सीटें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला है. पार्टी ने 135 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी सिर्फ 66 पर सिमट गई. जबकि जेडीएस को 19 सीटें ही मिली हैं.