कन्नड़ भाषा विवाद में बढ़ीं कमल हासन की मुश्किलें! पुलिस में पहुंची शिकायत

शिकायतकर्ता का आरोप है कि कमल हासन ने अपने बयान से कन्नड़वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. साथ ही, उन्होंने कन्नड़ और तमिल समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की और सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास किया.

Advertisement
कमल हासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत कमल हासन के खिलाफ पुलिस में शिकायत

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

अभिनेता कमल हासन के खिलाफ आरटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत करावे प्रवीन शेट्टी ने उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर की है.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि कमल हासन ने अपने बयान से कन्नड़वासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. साथ ही, उन्होंने कन्नड़ और तमिल समुदायों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश की और सार्वजनिक शांति भंग करने का प्रयास किया.

Advertisement

पुलिस ने स्वीकार की शिकायत

पुलिस ने शिकायत को स्वीकार कर लिया है, हालांकि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. मामले की जांच की जा रही है. फिल्म 'ठग लाइफ' कमल हासन की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म है, और इसके ऑडियो लॉन्च इवेंट में दिए गए उनके बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. 

विवादों में कमल हासन का बयान

कर्नाटक में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार और बीजेपी के नेतृत्व वाले विपक्ष ने यूनिटी दिखाते हुए अभिनेता कमल हासन के कन्नड़ पर दिए गए विवादित बयान की निंदा की है. शनिवार को चेन्नई में एक फिल्म के प्रचार कार्यक्रम में अभिनेता ने दावा किया कि कन्नड़ की उत्पत्ति तमिल से हुई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कन्नड़ का इतिहास बहुत पुराना है. बेचारे कमल हासन को इसकी जानकारी ही नहीं है.' 

Advertisement

फिल्म प्रमोशन के वक्त कमल हासन ने क्या कहा था?

हासन ने अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के एक अन्य प्रचार कार्यक्रम में कहा था कि, 'हमारी पहली जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि हमारी भाषा विलुप्त न हो जाए. कल्पना कीजिए कि यहां आकर यह कहने का साहस हो. हम सभी द्रविड़ हैं, मत भूलिए. हम अपने परिवार को 'ठग लाइफ' देते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement