'पटाखे जलाएं, ये हमारी संस्कृति का हिस्सा', वीडियो जारी कर बोले TN BJP चीफ

TN BJP चीफ के अन्नामलाई ने कहा कि एक दिन पटाखे फोड़ने से प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ेगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि दूसरे लोगों को बिना परेशान किए वो दीपावली के अवसर पर पटाखे जलाएं.

Advertisement
अन्नामलाई ने कहा पटाखा जलाएं अन्नामलाई ने कहा पटाखा जलाएं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने दीपावली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि दीवाली के त्योहार पर लोगों को पटाखा जलाना चाहिए. अन्नामलाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'x' के जरिए ये संदेश साझा किया है.

अन्नामलाई ने अपने वीडियो के जरिए लोगों से आग्रह किया है कि दीपावली के अवसर पर लोग पटाखों की खरीदारी ज्यादा से ज्यादा करें और इस उत्सव के मौके पर पटाखे जलाएं. अन्नामलाई ने कहा है कि ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है और इससे कई लोगों के परिवार की आजीविका चलती है. 

Advertisement

अन्नामलाई ने आगे कहा कि पटाखों की फैक्टरी में बहुत से लोग काम करते हैं, जिनसे उनका घर और परिवार चलता है. अगर लोग पटाखों की खरीदार नहीं करेंगे तो उन लोगों की आजीविका पर संकट आ जाएगा, जो लोग पटाखे की फैक्टरी में काम करते हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में खास कर तमिलनाडु  के शिवाकाशी के लोगों का जिक्र करते हुए कहा है कि यहां के कई लोगों का घर परिवार पटाखे से होने वाले आय पर निर्भर है. दरअसल तमिलनाडु का शिवकाशी पटाखा बनाने का बहुत बड़ा हब है. 

माच‍िस का कारखाना बना पटाखा का हब

1930 के दशक में शिवकाशी में दो लोगों ने माच‍िस का कारखाना शुरू किया था, जिसके बाद ये कारोबार लगातार बढ़ता चला गया. उस पूरे इलाके में बारूद के कारोबार ने इतनी तेजी से गति पकड़ी कि देखते ही देखते शिवकाशी देश का पटाखा निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र बन गया. लेकिन पिछले कुछ सालों कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से और हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से पटाखों के जलाने पर पाबंदी लग गई. इस वजह से देश के पटाखा उद्योग की हालत खराब हो गई.

Advertisement

अन्नामलाई ने अपने पोस्ट में कहा है कि दीपावली प्रकाश पर्व है और इससे सबके जीवन में रोशनी आनी चाहिए. उन्होंने कहा है कि एक दिन पटाखे फोड़ने से प्रदूषण का स्तर नहीं बढ़ेगा. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि दूसरे लोगों को बिना परेशान किए वो दीपावली के अवसर पर पटाखे जलाएं. वहीं दिवाली के आते ही खाराब हवा और बढ़ते प्रदूषण के खराब स्तर के कारण दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई शहरों में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement