प्रियंका गांधी पार्ट टाइम नेता... 'छोटे कद' वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह पार्ट टाइम लीडर हैं. उन्होंने कहा कि काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले खुद को आइने में देख लें. सिंधिया परिवार ने भ्रष्टाचारियों और वादाखिलाफियों के शासन को बार-बार बदला है और एक बार फिर जनता मध्य प्रदेश से आपका सूपड़ा साफ करने जा रही है.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. वह सिंधिया को गद्दार कहने से भी नहीं चूकीं. लेकिन अब सिंधिया ने प्रियंका पर पलटवार करते हुए उन्हें पार्ट टाइम लीडर बताया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रियंका गांधी जी पार्ट टाइम नेत्री हैं. उन्होंने कहा कि काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले कृपया आइने में झांक लें. सिंधिया परिवार ने भ्रष्टाचारियों और वादाखिलाफियों के शासन को बार-बार बदला है और एक बार फिर जनता मध्य प्रदेश से आपका सूपड़ा साफ करने जा रही है. 

Advertisement

सिंधिया ने कहा कि किस परिवार के सपूतों ने अफगानों से लेकर मुगलों और अंग्रेजों तक से भारत माता की रक्षा के लिए जान की कुर्बानी दी थी और किसने चीन से भारत की रक्षा करना तो दूर, उन्हें भारतीय जमीन ही भेंट के रूप में दे दी थी? किस परिवार की दूसरी पीढ़ी ने सत्ता के लोभ में इमरजेंसी लगाई थी? आज भी किस परिवार की वर्तमान पीढ़ी स्वयं विदेशी मंचों पर जाकर देश को बदनाम कर रही है?

सिंधिया ने कहा कि काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले कृपया स्वयं आइने में झांक लें. अपने भाषण के दौरान ग्वालियर चंबल को ग्वालियर-चंबा कहने वालीं प्रियंका गांधी जी को मेरे परिवार पर आक्रमण करने के लिए भी एक पर्चे पर लिखी लाइनों की जरूरत पड़ी. उनकी सोच और ग्वालियर चंबल को लेकर समझ कितनी है, इसका अंदाजा भी लग गया. ग्वालियर-चंबल की जनता से मेरा अनुरोध है कि इस अपमान और निम्न स्तर के भाषण का जवाब 17 नवंबर को अपना मतदान करके जरूर दें और कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं. 

Advertisement

क्या कहा था प्रियंका गांधी ने?

मध्य प्रदेश की दतिया विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका गांधी ने कहा था कि बीजेपी के सारे नेता विचित्र टाइप के हैं. एक तो सिंधिया जी हैं, उनके साथ मैंने यूपी में काम किया. क्या है कि वे कद में थोड़े छोटे पड़ गए. लेकिन अहंकार में वाह भाई वाह... जब हम यूपी में काम कर रहे थे. यूपी से हम भी हैं. हम यूपी वालों की आदत है कि शिकायत, गुस्सा, नाराजगी सब निकाल देते हैं. लेकिन महाराज बोलने की आदत नहीं है. उनके पास जो भी कार्यकर्ता जाता था कहता था दीदी उनसे महाराज कहना पड़ता है. हमारे मुंह से महाराज नहीं निकलता तो हमारा कोई काम ही नहीं होता.'

उन्होंने कहा था कि सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा बहुत अच्छे से निभाई है. विश्वासघात बहुतों ने किया है, लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ धोखा किया है. आपकी पीठ में छुरा घोंपा है. बनी बनाई सरकार को गिरा दिया. बनी बनी बनाई सरकार आपकी थी. आपने वोट किया था. आप ही के साथ धोखा हुआ है. तीन साल में सरकार ने कितना रोजगार दिया. छत्तीसगढ़ में जाकर देखिए रोजगार की दर क्या है?

Advertisement

17 नवंबर को होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश में 2018 की ही तरह एक फेज में वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा? 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें ऐसे मतदाताओं की तादाद 22.36 लाख है जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement