उपराष्ट्रपति चुनाव: नड्डा के आवास पर NDA सांसदों का डिनर रद्द, INDIA ब्लॉक की आज कोई मीटिंग नहीं

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज होने वाला डिनर रद्द कर दिया गया है. यह डिनर उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों से जुड़ा हुआ था.

Advertisement
नड्डा के आवास पर होने वाला डिनर रद्द (Photo: PTI) नड्डा के आवास पर होने वाला डिनर रद्द (Photo: PTI)

हिमांशु मिश्रा / राहुल गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शनिवार को होने वाला एनडीए सांसदों का डिनर रद्द हो गया है. उधर, INDIA ब्लॉक की आज कोई मीटिंग नहीं है. 

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के आवास पर आज शाम एनडीए के सभी सांसदों को डिनर पर बुलाया गया था. यह डिनर उपराष्ट्रपति चुनाव के मतादन की ट्रेनिंग के दौरान होना था. कई राज्यों में बाढ़ और अतिवृष्टि से हुए नुकसान की वजह से इस डिनर को रद्द किया गया.

Advertisement

वहीं, आज INDIA ब्लॉक की आज कोई बैठक नहीं है. हालांकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि इंडिया ब्लॉक की आज रात वर्चुअल बैठक होनी है. लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि आज इंडिया ब्लॉक की ऐसी कोई बैठक नहीं है. 

हालांकि, कांग्रेस के नेता, व्हिप और राज्यों के संयोजक उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लिए आज रात आठ बजे मीटिंग है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement