'भाई साहब नहीं लगेगा', बिहार के सांसद ने लोकसभा में बताया BSNL का मतलब!

पिछले काफी समय से देश बीएसएनएल की सेवाओं को लेकर परेशान है. इसपर बिहार से जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्लन सिंह ने BSNL की फुलफॉर्म सदन में बताई.

Advertisement
जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्लन सिंह जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्लन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST
  • BSNL, भारत में निर्मित 4जी का रोलआउट शुरू कर रहा है
  • BSNL 6000 टॉवर का पहला ऑर्डर प्लेस कर रहा है

लोकसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान, बिहार से जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ लल्लन सिंह ने BSNL की सेवाओं को लेकर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल किया, साथ ही BSNL की नई फुलफॉर्म सदन को बताई. 

राजीव रंजन सिंह ने सवाल किया कि ये बहुत अच्छा है कि सरकार टॉवर्स को ऑप्टिकल फाइबर्स के साथ जोड़ रही है. इसकी गति पहले धीमी थी, अब यह गति तेज हुई है, लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ प्राइवेट ऑपरेटर्स ले रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गांवों में आपके BSNL का फुलफॉर्म - 'भाई साहब नहीं लगेंगे' हो गया है और BSNL की सेवा लगातार गिर रही है. आपका BSNL आज तक 4G का इस्तेमाल नहीं कर पाया और आप 5G पर चले गए. हमारा सवाल है कि BSNL की बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सरकार के पास कौन-सा कार्यक्रम है, क्योंकि BSNL के जो कस्टमर्स हैं वे प्राइवेट ऑपरेटर्स की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं.

इसपर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि BSNL, भारत में निर्मित 4जी का रोलआउट शुरू कर रहा है, और जैसे-जैसे यह रोलआउट होगा वैसे-वैसे BSNL की सर्विस बहुत बेहतर होंगी. 

अश्विनी वैष्णव ने सदन को यह भी बताया कि भारत के वैज्ञानिकों ने जो 4जी डेवलप किया है, वह पूरा सेटअप बनकर तैयार हो गया है. BSNL 6000 टॉवर का पहला ऑर्डर प्लेस कर रहा है, उसके बाद फिर 6000 हजार टॉवर और उसके बाद एक लाख टॉवर की योजना है. साथ ही साथ 5जी का डेवलपमेंट हो रहा है. अमृत काल में आत्मनिर्भर होने के संकल्प के तहत, देश में 4जी और 5जी की टेक्नोलॉजी तैयार हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे 5जी भारत में आएगा, वह रेल में भी मिलने लगेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement