Janmashtami Wishes 2024: अपनों को भेजें कान्हा की भक्ति से भरे ये मैसेज, खास अंदाज में दें कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes in Hindi: देशभर में आज यानी 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp पर Messages के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement
Krishna Janmashtami 2024 Krishna Janmashtami 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes in Hindi: जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी में मनाया जाता है, जो मथुरा में देवकी और वासुदेव के घर हुआ था. यह त्योहार भक्तों के लिए न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव भी है, जिसमें झूला, कृष्ण लीला और डांडिया जैसे आयोजन होते हैं. लोग इस दिन सुबह जल्दी उठते हैं और कान्हा की पूजा करते हैं, फिर पूरे दिन उपवास रखते हैं. वहीं, संध्या के समय लोग भगवान कृष्ण की भक्ति में खो जाते हैं और भजन-कीर्तन करते हैं.

Advertisement

जन्माष्टमी के खास मौके पर आप खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

> माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं.
Happy Janmashtami 2024!


> श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं, 
परेशानी आपसे आंखें चुराएं, 
कृष्णा जन्मोत्सव की आप सबको शुभकामनाएं!


> नटखट है नन्द का लाला
सबके दिलों में है ये छाया
सबको इसने प्यार करना सिखाया
कान्हा रखना हम पर हमेशा अपना साया.
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.


>राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास 
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

 

> पीला कपड़ा किया है धारण
मोर मुकुट भी पहना है
नृत्य करे संग गोपियों के
मुरली इनका गहना है
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
Happy Janmashtami 2024!

 

> माखन का कटोरा, मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement