जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सेंट्रल जेल से 4-5 डिजिटल डिवाइसेस जब्त किए गए हैं. आतंक से जुड़े एक मामले में गुरुवार को कश्मीर की काउंटर इंटेलिजेंस (CIK) ने जेल में छापेमारी की थी. इस दौरान जेल के अलग-अलग ब्लॉक और बैरकों में तलाशी ली गई, जिसमें कई डिजिटल डिवाइसेस बरामद किए गए. इनका इस्तेमाल जेल में आतंकी गतिविधियों के लिए होने का शक जताया जा रहा है.
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने आजतक को बताया कि छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और टैबलेट समेत 4-5 डिजिटल डिवाइस मिले हैं. शक है कि इनका इस्तेमाल जेल के अंदर से आतंक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हो रहा था.
यह भी पढ़ें: आतंकी घुसपैठ के मामलों की जांच कर रही है NIA, जम्मू के कई इलाकों में की छापेमारी
क्या है पूरा मामला?
CIK को एक मामले की जांच के दौरान टेक्निकल सिग्नेचर मिले थे, जो सीधे सेंट्रल जेल श्रीनगर से जुड़े थे. इन्हीं सुरागों के आधार पर कोर्ट से सर्च वारंट हासिल कर ये छापेमारी की गई. बुधवार सुबह से जेल के अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
सूत्रों के अनुसार, ये उपकरण जेल के अंदर आतंक से जुड़े गतिविधियों में इस्तेमाल हो सकते हैं. हालांकि, ये डिवाइस किसके पास थे और इनका इस्तेमाल कैसे हो रहा था, इस पर अभी जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: J-K: श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
क्यों है ये मामला अहम?
सेंट्रल जेल जैसे हाई-सिक्योरिटी एरिया में डिजिटल उपकरणों का मिलना कई सवाल खड़े करता है. ये घटना दिखाती है कि कैसे आतंक के नेटवर्क जेल तक फैले हुए हैं. फिलहाल, मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
पूजा शाली