जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने पुलिसकर्मी की ली जान

जम्मू कश्मीर में फिर एक आतंकी हमला हुआ है. इसमें एक पुलिसकर्मी को निशाना बनाया गया. हॉस्पिटल में उन्होंने जान गंवा दी. बीते तीन दिनों में ये तीसरा हमला है.

Advertisement
पुलिसकर्मी मोहम्मद डार की जान गई (फाइल फोटो) पुलिसकर्मी मोहम्मद डार की जान गई (फाइल फोटो)

अशरफ वानी

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

जम्मू कश्मीर में फिर एक आतंकी वारदात हुई है. दहशतगर्दों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर जान ले ली है. बीते तीन दिनों में ये तीसरा हमला है. फिलहाल इलाके को खाली करवाकर सुरक्षाबल वहां सर्च ऑपरेशन चला रही है.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बारामूला में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद डार की जान ली. मोहम्मद डार को उनके घर के पास गोली मारी गई. डार पीसीआर में तैनात थे. गोलीबारी के बाद उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

Advertisement

आतंकियों के हौसले बीते कुछ दिनों में बढ़े हैं. तीन दिनों में ये तीसरा हमला है. इन हमलों में दो लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को एक पुलिस अफसर पर गोलीबारी हुई थी, फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के शख्स की गोली मारकर जान ली गई थी. वह वहां मजदूरी करता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement