IRCTC Tour Package: सिंगापुर-मलेशिया घूमने का मौका, खर्च करने होंगे इतने रुपये

IRCTC Tour Package: अक्टूबर के महीने में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहद शानदार पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत आपको सिंगापुर, मलेशिया घूमने का मौका मिलेगा. जानिए इसके लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे और साथ ही जानिए बुकिंग की डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC Tour Package IRCTC Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

अगर आप अक्टूबर के महीने में कई विदेश यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. IRCTC के इस पैकेज का नाम IRCTC Singapore Malaysia Tour Ex- Patna है. इस पैकेज के तहत आप सिंगापुर, मलेशिया की सैर कर सकेंगे. इस टूर पैकेज की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी. 

7 रात और 8 दिन के इस पैकेज के तहत आपको क्वालालंपुर, सिंगापुर की टूरिस्ट प्लेस घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC के इस पैकेज के तहत आने-जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी. ठहरने के लिए 3 स्टार होटल का इंतजाम भी IRCTC की ओर से कराया जाएगा. अगर आप इस पैकेज के तहत घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें, कि इसके लिए पटना से फ्लाइट मिलेगी. 

Advertisement

अगर किराए की बात करें तो अकेले यात्रा करने वाले यात्रियों को 1,25,202 रुपये चुकाने होंगे. वहीं, दो लोगों के लिए टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 1,07,268 रुपये है. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,07,268 रुपये का शुल्क देना होगा. अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको अलग से भुगतान करना होगा. बेड के साथ 96,180 और बिना बेड के 85,166 रुपये देने होंगे. 

कैसे कराएं बुकिंग?
इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com के जरिए कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement