अंडमान- हैवलॉक और पोर्ट ब्लेयर घूमने का शानदार मौका, बजट में होगी ट्रिप! जानें बुकिंग डिटेल

IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है.  जिसमें आपको एक साथ हैवलॉक, नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 16 सितंबर के लिए है. आप अपनी सुविधानुसार पैकेज बुक कर सकते हैं.

Advertisement
Andaman Nicobar Andaman Nicobar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

IRCTC Tour Package: अगर आपके पास समय है और घूमने के शौकीन हैं तो आप अंडमान ट्रिप प्लान कर सकते हैं. अंडमान एक काफी खूबसूरत जगह है. यहां हर साल लाखों टूरिस्ट घूमने आते हैं. हनीमून कपल के लिए ये फेवरेट डेस्टिनेशन है. इसके अलावा नए साल या गर्मी की छुट्टियों में यहां फैमिली आउटिंग भी देखी जा सकती है. आइए जानते हैं कैसे बिना किसी टेंशन के अंडमान घूमने जा सकते हैं.

Advertisement

तो चलिए जानते हैं कैसे जा सकते हैं अंडमान
अगर आप अंडमान घूमने जाने के लिए बैग पैक कर बैठे हैं लेकिन ये समझ नहीं आ रहा कि कैसे जाएं और कहां ठहरे तो ये आर्टिकल आपके काम का है. दरअसल, IRCTC ने अंडमान घूमने वालों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको एक साथ हैवलॉक, नील और पोर्ट ब्लेयर घूमने का मौका मिलेगा. 

यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Adbhut Andaman है.  जिसमें आपको एक साथ हैवलॉक, नील, नॉर्थ बे आइलैंड, पोर्ट ब्लेयर, रॉस आइलैंड घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज 16 सितंबर के लिए है. आप अपनी सुविधानुसार पैकेज बुक कर सकते हैं.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 71900 रुपये का खर्च आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 58,600 रुपये, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 58,200 रुपये खर्च आएगा. वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 53,500 रुपये खर्च करने होंगे. अगर ट्रिप में कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 50,100 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

  • इस पैकेज में आपको लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर और पोर्ट ब्लेयर से लखनऊ की फ्लाइट टिकट दी जाएगी. 
  • पैकेज में 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर दिया जाएगा.
  • Ferry Tickets
  • Travel insurance

पैकेज में क्या नहीं मिलेगा?

  • पैकेज में आपको कोई भी पानी की बोतल नहीं दी जाएगी.
  • इस पैकेज में आपको इंश्योरेंस नहीं मिलेगा. 
  • व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और ड्रिंक के लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे.
  • ट्रिप के दौरान हर दिन के लंच के लिए आपको खुद ही पैसे देने होंगे.
  • किसी भी फोटो-वीडियोग्राफी के लिए आपको खुद खर्च करने होंगे. 

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी रुपये काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा. 

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
8287930911
8287930902

Advertisement

बुकिंग के लिए यहां करें क्लिक

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement