IRCTC का शानदार हवाई टूर पैकेज, नए साल में करें इन प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन, जानें पूरा खर्च

आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा नए साल में जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के भ्रमण का हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह टूर पैकेज नए साल के फरवरी महीने में लॉन्च होगा.

Advertisement
Konark Sun Temple (File Photo) Konark Sun Temple (File Photo)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

IRCTC Package: नया साल आने में बस चंद दिन बचे हैं. ऐसे में नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी भी लोगों के उत्साह को देखते हुए नए साल में अलग-अलग टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा नए साल में जगन्नाथ पुरी, भुवनेश्वर और कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के भ्रमण का हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह टूर पैकेज नए साल के फरवरी महीने में लॉन्च हो रहा है. जिसमें पर्यटक जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के साथ-साथ पुरी और भुवनेश्वर के तमाम पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे.
   
इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण:
इस हवाई टूर पैकेज में पर्यटकों को भुवनेश्वर में नंदनकानन जूलोजिकल पार्क, खण्डगिरी, उदयगिरी, लिंगराज मंदिर, धौली स्तूप, पुरी में गोल्डन बीच, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का लेक (सतपुड़ा में) बर्ड आइलैण्ड, अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, कोणार्क में सूर्य मंदिर, का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जाएगा.

Advertisement

टूर पैकेज का डिटेल:
यह टूर पैकेज दिनांक 05 फरवरी 2023 से 09 फरवरी 2023 तक संचालित किया जाएगा. इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से भुवनेश्वर जाने तथा वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में आने या जाने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

जानिए कितना होगा किराया:
इस हवाई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के अकेले होटल के रूम में ठहरने पर पैकेज मूल्य रु 41,400/ निर्धारित किया गया है. जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु 32,800/- प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु 31,200/- प्रति व्यक्ति होगा.

Advertisement

इस तरह से करें बुकिंग:
इच्छुक व्यक्तियों द्वारा लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये सम्पर्क करें. लखनऊ- 8287930911/8287930902.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ से फरवरी माह में विश्व प्रसिद्व सूर्य मंदिर के साथ पुरी व भुवनेश्वर के धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों के दर्शन के लिये 04 रात्रि और 05 दिन का हवाई टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है. यह टूर पैकेज दिनांक 05 फरवरी 2023 से 09 फरवरी 2023 तक संचालित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement