Video: सड़क समझकर रेल की पटरी पर चढ़ा दी गाड़ी, 15 मीटर तक दौड़ाया, फिर...

जयप्रकाश को समझ ही नहीं आया कि वह कार सड़क पर चला रहा था कि रेलवे ट्रैक पर, वह कई मीटर तक कार को रेलवे ट्रैक पर दौड़ाता ले गया. स्थानीय लोगों और रेलवे के गेटकीपर की नजर उस पर गई तो उन लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को रेलवे ट्रैक से हटाया.

Advertisement
नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार. नशे में धुत युवक ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार.

विवेक राजगोपाल

  • कन्नूर,
  • 21 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

केरल से कन्नूर जिले से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. शराब के नशे में धुत कार सवार ने कार को रेलवे ट्रेक पर चढ़ा दिया. नशे की हालत में उन्हें समझ ही नहीं आया कि कार सड़क पर चल रही है या फिर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई है. बताया गया कि युवकों ने करीब 15 मीटर तक कार को रेलवे ट्रैक पर चलाया भी. 

Advertisement

दरअसल, 19 जुलाई की रात की है. कन्नूर के अंचराकांडी का रहने वाला जयप्रकाश शराब के नशे में थाझे चोव्वा रेलवे गेट के पास कार से पहुंचा था. उसने अपनी कार को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दिया और करीब 15 मीटर तक कार को ट्रैक पर चलाते हुए ले गया. 

रेलवे गेट के गेटकीपर और कुछ अन्य लोगों ने कार को रेलवे ट्रैक पर चलता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. लोग दौड़े-दौड़ कार के पास पहुंचे. अंदर देखा तो कार की ड्राइविंग सीट पर नशे में धुत जयप्रकाश बैठा हुआ था. कार रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच थी. 

इसके बाद गेटकीपर और अन्य लोगों ने मिलकर हिम्मत दिखाते हुए कार को ट्रैक से हटाया और रेलवे पुसिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया. 

Advertisement

देखें वीडियो...

 


आरोपी पर लगाई गई गंभीर धाराएं

आरोपी जयप्रकाश पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत धारा 185 लगाई गई साथ ही उसके खिलाफ रेलवे के नियमों के तहत भी केस दर्ज किया गया है. हालांकि, उसे जमानत पर छोड़ दिया गया, लेकिन उसकी कार को नहीं छोड़ा गया है.

सड़क समझकर रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार

लोगों का कहना है कि जयप्रकाश शराब के नशे में धुत था. ऐसा लगा कि उसने सड़क समझकर रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी थी. उसने बहुत ही ज्यादा शराब पी रखी थी. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement