Rapid Rail: आज से आम लोगों के लिए शुरू हुई नमो भारत, जानें रूट, किराया और हाई क्लास सुविधाएं

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में चलने वाली रैपिड रेल पटरी पर दौड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज इस ट्रेन का पहला दिन है. इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से मेरठ तक का सफर 1 घंटे में तय किया जा सकता है तो आइए जानते हैं कि इसका किराया कितना है? इसकी टिकट आपको कैसे मिलेगी और यात्रियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं होंगी.

Advertisement
Rapid Rail Rapid Rail

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर में देश की पहली रैपिड रेल पटरी पर दौड़नी शुरू हो गई है. आज इस ट्रेन के सफर का पहला दिन है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11:15 बजे इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनें आज, 21 अक्टूबर सुबह 6 बजे से आम लोगों के लिए शुरू हो गई है, जो रात 11 बजे के बीच चालू रहेंगी. शुरुआत में ट्रेनें हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी, हालांकि भविष्य में आवश्यकता के आधार पर इसमें बदलाव हो सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि इस रैपिड रेल का किराया कितना है, रूट क्या है और इसमें कितनी सुविधाएं हैं.

Advertisement

कहां से कहां तक चलेगी  RapidX?

बात दें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किमी लंबा है हालांकि अभी ट्रेन सिर्फ 17 किलोमीटर तक के रूट पर शुरू हुई है. गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदिनगर से होते हुए कम से कम 1 घंटे में यह दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय कर लेगी. फिलहाल यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर के रूट पर ही चलेगी. यह इस ट्रेन का पहला चरण है जिसमें पहले साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन यानी कुल 5 स्टेशन बनाए गए हैं.

कितना होगा इस ट्रेन का किराया?

रैपिडएक्स के स्टेंडर्ड क्लास में किराया 20 रुपये से शुरू होगा. वहीं, प्रीमियम क्लास में यह टिकट 40 रुपये होगा. स्टेंडर्ड क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 50 रुपए जबकि प्रीमियम क्लास में इसी दूरी तक साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का किराया 100  रुपये होगा. एनसीआरटीसी ने कहा कि 90 सेमी से कम हाइट वाले बच्चे मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे और यात्री इसमें अपने साथ 25 किलो तक के सामान को साथ ले जा सकेंगे. इसकी टिकट आपको मेट्रो की तरह ही मिलेगी.  यानी कि आप काउंटरों, टिकट वेंडिंग मशीनों से टिकट खरीद सकते हैं.

Advertisement

रैपिड रेल कितनी सुविधाजनक?

यह ट्रेन दिखने में आकर्षक तो है ही साथ ही यात्रियों के इसमें सुविधाएं भी अनुकूल हैं. यह मेट्रो की तरह नजर आती है. पूरी ट्रेन में ऐसी होने के साथ ये लंबे सफर के लिए यात्रियों के लिए आरामदायक सीट लगाई गईं हैं. मेट्रो के अंदर कॉरिडोर में भी अच्छा खासा स्पेस दिया गया है. 2x2 ट्रांसवर्स सीट, खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप / मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, जैसी कई सुविधाएं होंगी. इस ट्रेन में एक बार में करीबन 1700 यात्री सफर कर सकेंगे.

180 किलोमीटर की गति से चलाने के लिए डिजाइन की गई है RAPIDX

आरआरटीएस ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ये ट्रेनें पटरियों पर 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी. यह ट्रेन 60 मिनट में 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. 6 कोच वाली इस ट्रेन का लुक बिल्कुल बुलेट ट्रेन की तरह है. आरआरआरटीएस को उन यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो तेज गति और शांत तरीके से लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं.

प्रीमियम कोच में खास सुविधाएं

Advertisement

रैपिडएक्स ट्रेन में एक प्रीमियम कोच भी है, जिसमें रिक्लाइनिंग सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट जैसी कई अतिरिक्त यात्री-केंद्रित सुविधाएं होंगी. दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाला पहला कोच और मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाला अंतिम कोच प्रीमियम कोच होगा. प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म स्तर पर एक प्रीमियम लाउंज प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से ही प्रीमियम कोच में प्रवेश मिलेगा. आरामदायक गद्देदार सीटों से सुसज्जित, इस लाउंज में एक वेंडिंग मशीन की सुविधा होगी जहां से स्नैक्स या पेय खरीदे जा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement