गुडन्यूज! रेलवे चला रहा है पूजा स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार के लोगों को मिलेगा लाभ, देखें पूरा शेड्यूल

त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और इस सीजन में विशेष रूप से दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को पूजा स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है. 

Advertisement

इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए और पटना से थावे के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार अब पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जाएगा. इन ट्रेनों के परिचालन से त्योहारी सीजन में लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. 

यहां देखें पूरा शेड्यूल-टाइमिंग और स्टापेज

> ट्रेन नंबर 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताहिक): 

गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल अब 05.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से और गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 06.10.2024 से 10.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करके और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है. 

Advertisement

वापसी में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान करके विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचती है. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुक रही है.

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, शयनयान श्रेणी के 12 कोच और साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.

> गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन):
 
गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 03.10.2024 से 14.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को पटना से और गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 04.10.2024 से  15.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचती है.

वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार से 23.20 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचती है. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती है. 

Advertisement

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04 कोच, तृतीय इकॉनोमी वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.

> गाड़ी संख्या 03257/03258 दानापुर-आनंद विहार-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताहिक): 

गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 06.10.2024 से 10.11.2024 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से और गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 07.10.2024 से  11.11.2024 तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचती है. 

वापसी में गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार से 05.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए उसी दिन 20.45 बजे दानापुर पहुंचती है. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुक रही है. 

इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 11 कोच एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच हैं.

> गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल (प्रतिदिन): 

गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन पटना से और गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 01.10.2024 से  31.12.2024 तक प्रतिदिन थावे से परिचालित की जाएगी. बता दें कि गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 12.10 बजे खुलकर उसी दिन 17.40 बजे थावे पहुंचती है.

Advertisement

वापसी में गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 23.45 बजे पटना पहुंचती है. यह स्पेशल अप और डाउन दिशा में फुलवारी शरीफ, पाटलिपुत्र, दिघवारा के रास्ते परिचालित की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement