Indian Railways: तूफान के कारण रेलवे ने रद्द की ट्रेनें, कई ट्रेनों की फेरों में भी बढ़ोतरी; देखें लिस्ट

Indian Railways: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के कारण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके लाख पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाई है. यहां देखें पूरी लिस्ट-

Advertisement
Eastern Railways Cancel Trains (Photo- PTI) Eastern Railways Cancel Trains (Photo- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • पूर्वी रेलवे ने तूफान यास के कारण रद्द की स्पेशल ट्रेन
  • बांद्रा टर्मिनस से बरौनी सहित कई रूट्स पर ट्रेनों के फेरों में की बढ़ोतरी

Indian Railways Train Cancel List: यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार ट्रेनों की संख्या में या तो कटौती कर रहा है या फिर ट्रेनों के फैरों में कमी की जा रही है. पूर्वी रेलवे (Eastern Railways) ने चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) के कारण कुछ स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. पूर्वी रेलवे ने तूफान के कारण तीन स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है.

Advertisement

यहां देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट 
ट्रेन संख्या 02912 हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
ट्रेन संख्या 05421 मालदा टाउन बेलूरघाट पैसेंजर निरस्त कर दी गई है. 
ट्रेन नंबर 05422 बेलूरघाट से मालदा जाने वाली ट्रेन भी रद्द की गई है. 

ट्रेनें के फेरों की बढ़ाई गई अवधि
इसके अलावा पूर्वी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस से बरौनी और मुंबई सेंट्रल से समस्तीपुर और भागलपुर के बीच चलायी जा रही 04 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की है. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है वह यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरुर करें.

इन ट्रेनों के फेरों में की गई बढ़ोतरी यहां देखें लिस्ट

चक्रवाती तूफान यास के कारण रेलवे ने 26 मई को भी 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया था. उत्तर पूर्वी रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तरी सीमांत रेलवे ने करीब 68 ट्रेनों को फिलहाल के लिए निरस्त कर दिया है. आपको बता दें कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने  लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया है. दक्षिण और कोलकाता जाने वाली 38 यात्री ट्रेनें 24 मई से 29 मई तक रद्द रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement