Indian Railways: खुशखबरी! रेलवे ने दिव्यांगजन यात्रियों के लिए निर्धारित किया कोटा, जानें डिटेल्स

Bhartiya Railways: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में दिव्यांगजनों की यात्रा को और सुविधाजनक और सरल बनाने के लिए आरक्षित सीटों के कोटे को लेकर नया बदलाव किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
Indian Railways (Representational Image) Indian Railways (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

Indian Railways News: हमारे देश में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रेलवे सबसे सुरक्षित साधन माना जाता है. भारतीय रेलवे एक तरफ जहां ट्रेनों को सुरक्षित संरक्षित और समयबद्ध तरीके से चलाने के लिए तमाम तरह के तकनीकी बदलाव करता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ यात्री सुविधाओं को लेकर भी रेल नियमों में बदलाव किए जाते हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित सीटों के कोटे को लेकर नया बदलाव किया है.

Advertisement

रेलवे की मानें तो यह बदलाव इसलिए किया गया है, ताकि दिव्यांगजनों को यात्रा के दौरान सीट को लेकर किसी भी तरह की परेशानी ना हो और उनकी यात्रा आरामदायक हो सके. यह बदलाव न सिर्फ दिव्यांगजनों के लिए किया गया है, बल्कि उनके साथ चलने वाले अटेंडेंट के लिए भी किया गया है.

दिव्यांगजनों और उनके परिवार के लिए अलग-अलग क्लास में आरक्षित कोटे के निर्धारण के संबंध में रेलवे ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार दिव्यांगजनों के लिए मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में अलग-अलग क्लास में अलग-अलग कोटा निर्धारित किया गया है.

यहां चेक करें डिटेल्स

> दिव्यांग जनों के लिए स्लीपर क्लास में 4 बर्थ का कोटा रहेगा जिसमें दो नीचे की सीटें रहेंगी और दो बीच की सीटें होंगी.

> थर्ड एसी में दिव्यांग जनों के लिए 2 वर्ग आरक्षित रहेगा, जिसमें 1 सीट नीचे की और एक मिडिल बर्थ होगी.

Advertisement

> गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों में पूरे किराए पर 4 वर्ष का कोटा निर्धारित किया गया है जिसमें दो बर्थ नीचे की होंगी और दो अपर बर्थ रहेंगी.

> दिव्यांग जनों के लिए उन ट्रेनों में भी कोटा निर्धारित किया गया है जिसमें सेकंड क्लास सिटिंग (2S)  या एसी चेयर कार के दो से अधिक कोच होते हैं. इनमें दिव्यांग जनों के लिए 2 सीटों का कोटा आरक्षित किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement