Indian Railways: गुड न्यूज! रेलवे चला रहा है पूजा स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइम शेड्यूल

Puja Special Trains: दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने झाझा-मोकामा- पटना-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों को किस रूट से और कब तक चलाया जाएगा.

Advertisement
Railway Puja Special Trains Railway Puja Special Trains

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाता है. अब इसी कड़ी में दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की संभावित अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने झाझा-मोकामा- पटना-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते कोलकाता से हरिद्वार एवं कोलकाता से अजमेर के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

Advertisement

देखें ट्रेनों की लिस्ट और टाइम शेड्यूल

> ट्रेन संख्या 82315/82316 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 82315 कोलकाता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल ट्रेन 01 अक्टूबर को कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए अगले दिन 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 82316 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से 2 अक्टूबर को को 20.30 बजे खुलेगी जो अगले दिन पटना रुकते हुए तीसरे दिन 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और हरिद्वार के बीच अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी. इस पूजा स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

Advertisement

> गाड़ी संख्या 03169/03170 कोलकाता-हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार यानी 08, 15, 22, 29 अक्टूबर तथा 05 एवं 12 नवम्बर, 2022 को कोलकाता से 11.25 बजे खुलेगी और पटना रुकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार-कोलकाता पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर.2022 से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार यानी 09, 16, 23, 30 अक्टूबर तथा 06 एवं 13 नवम्बर, 2022 को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलेगी और सोमवार को पटना रुकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और हरिद्वार के बीच अप एवं डाउन दिशा में नैहाटी, बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं लक्सर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

> गाड़ी संख्या 03125/03126 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार यानी 04, 11, 18 एवं 25 अक्टूबर 2022 को कोलकाता से 14.00 बजे खुलेगी जो पटना रुकते हुए बुधवार को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी में गाड़ी संख्या 03126 अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल 05 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार यानी  05, 12, 19, एवं 26 अक्टूबर, 2022 को अजमेर से 22.00 बजे खुलेगी और गुरुवार को पटना रुकते हुए शुक्रवार को 05.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन कोलकाता और अजमेर के बीच अप एवं डाउन दिशा में बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement