वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

नवरात्रि के दौरान वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. भारी संख्या में श्रद्धालु दिल्ली से ट्रेन के जरिए वैष्णो देवी के लिए कटड़ा तक पहुंचते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए डायरेक्ट कटड़ा पहुंचाने वाली स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

Advertisement
Special trains for Vaishno Devi Special trains for Vaishno Devi

सुनील जी भट्ट

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. देशभर में रेलवे स्टेशनों को हाईटेक किया जा रहा है. नई ट्रेने लॉन्च की जा रही हैं. प्लेटफार्म्स को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है. साथ ही कुछ रूट्स पर विशेष अवसर के दौरान स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके अलावा वाराणसी से नई दिल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.  

Advertisement

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन

> गाड़ी संख्या 04049 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल ट्रेन

16 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे ये ट्रेन चलेगी. अगले दिन 11.25 बजे सुबह श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04050 श्री माता वैष्णो देवी कटरा नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 1 दिसबंर तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 6.30 बजे रवाना होगी.

यह गाड़ी अगले दिन सुबह 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर रुकेगी.

नई दिल्ली से वाराणसी के लिए स्पेशल ट्रेन

Advertisement

> गाड़ी संख्या 04049 नई दिल्ली-वाराणसी आरक्षित ट्रेन

6 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 07.20 बजे रवाना अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी  पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04079 वाराणसी-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल ट्रेन 7 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से शाम 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में गाज़ियाबाद, मुरादाबाद , लखनऊ तथा प्रतापगढ़ में रुकेगी.

वाराणसी से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेन

> गाड़ी संख्या 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 

22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में  गाड़ी संख्या 01653 वाराणसी -श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 24 अक्टूबर से 28 नवंबर  तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. 

 एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मे रास्ते में उधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन) , जम्मू तवी , पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद , बरेली , लखनऊ तथा सुल्तानपुर में रुकेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement