IRCTC करा रहा पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, जानें पैकेज का किराया और बाकी डिटेल्स

IRCTC Tour Package: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता है. इन पैकेज के तहत आपको धार्मिक स्थानों से लेकर अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलता है. अब आईआरसीटीसी आपके लिए भारत गौरव ट्रेन से यात्रा का पैकेज लाया है. आइए जानते हैं इस पैकेज का किराया और बाकी डिटेल्स.

Advertisement
IRCTC Tour Package (Representational Image) IRCTC Tour Package (Representational Image)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश विदेश की तमाम खूबसूरत वादियों की सैर कराने के लिए ट्रेन टूर पैकेज और हवाई टूर पैकेज संचालित करता रहता है. वहीं, दूसरी तरफ देश के धार्मिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिए टूर पैकेज आयोजित करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है. यह टूर पैकेज कोलकाता से 20 मई, 2023 को भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन से संचालित होगा.

Advertisement

खास बात यह है कि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में इस स्पेशल ट्रेन में बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर भी की गई है.

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
यह भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई 2023 को खुलेगी और पांच ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर को कवर करेगी. यह ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी.

इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों हेतु बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा प्रदान की गयी है.

Advertisement

 जानिए कितना होगा किराया
◾️इकॉनॉमी क्लास (शयनयान श्रेणी) - इस पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं तथा प्रति व्यक्ति किराया 20,060 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल में ठहराया जाएगा तथा नॉन एसी बस सुविधा दी जायेगी.
◾️स्टैंडर्ड (तृतीय वातानुकूलित श्रेणी) - इस पैकेज में 297 बर्थ बर्थ उपलब्ध हैं तथा प्रति व्यक्ति किराया 31,800 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा तथा नॉन-एसी बस की सुविधा दी जायेगी.
◾️ कंफर्ट (द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी)-इस पैकेज में 44 बर्थ उपलब्ध हैं तथा प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपये निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा तथा एसी बस की सुविधा दी जायेगी.
उपरोक्त तीनों क्लास के यात्रियों को स्टैंडर्ड वेजेटेरियन मेनु के अनुसार भोजन दिया जायेगा.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि  भारतीय रेलवे ‘भारत गौरव ट्रेन स्कीम' के तहत रेल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु किराये में लगभग 33 प्रतिशत की रियायत दे रहा है. तथा उपरोक्त स्पेशल ट्रेन हेतु निर्धारित किराये में यह रियायत शामिल है. यदि यात्री, आईआरसीटीसी की वेबसाईट से सीधे पेटीएम, रेजर-पे, बजाज फाईनेंस द्वारा टिकट बुक करते हैं तो उन्हें ईएमआई (EMI) की सुविधा भी दी गयी है. इस भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से संबंधित जानकारी हेतु हेल्पलाईन नंबर - 8595904074 या 8595904077 पर फोन कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement