Andaman Tour Package: नवंबर में अंडमान घूमने का शानदार मौका, IRCTC ने लॉन्च किया हवाई पैकेज, जानें किराया

Andaman Tour Package: आईआरसीटीसी द्वारा 06 दिन और 05 रात का अंडमान टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. ये टूर पैकेज 4 नवंबर 2022 से 9 नवंबर 2022 तक चलेगा. इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा लखनऊ, कानपुर और बरेली के कार्यालय से भी की जा सकती है. आइये जानते हैं इस पैकेज से जुड़ी खास बातें.

Advertisement
Andaman Tour Package (File Photo) Andaman Tour Package (File Photo)

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

Andaman IRCTC Tour Package: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार नए-नए टूर पैकेज चलाता रहता है. एक तरफ आईआरसीटीसी द्वारा जहां ट्रेनों के माध्यम से टूर पैकेज चलाए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ आईआरसीटीसी हवाई टूर पैकेज भी लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आईआरसीटीसी द्वारा नवंबर 2022 के लिए एक शानदार हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. अगर आप अंडमान की हसीन वादियों में घूमना चाहते हैं. तो आप इस हवाई टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं. हम आपको यहां इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स दे रहे हैं.

Advertisement

पैकेज की डिटेल

आईआरसीटीसी द्वारा 06 दिन और 05 रात का अंडमान टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. ये टूर पैकेज 4 नवंबर 2022 से 9 नवंबर 2022 तक चलेगा. इस टूर पैकेज की खास बात ये भी है कि इसे आईआरसीटीसी की वेबसाइट से तो बुक कर ही सकते हैं, साथ ही साथ लखनऊ, कानपुर और बरेली के कार्यालय से भी इस टूर की बुकिंग की जा सकती है.

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण

इस पैकेज में पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, सामुिद्रका म्यूजियम, हैवलॉक में राधानगर बीच, कालापत्थर बीच, एलिफैन्ट बीच (स्वंय के खर्च पर) और बाराटांग आइलैंड आदि भी आईआरसीटीसी द्वारा घुमाया जायेगा.

मिलेंगी ये सुविधाएं

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था और खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी.

Advertisement

जानिए किराया

अंडमान के इस हवाई टूर के एक व्यक्ति के पैकेज का मूल्य 74,370 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 59,570 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 57,960 रुपये है.

बुकिंग का तरीका

इस बारे में बात करते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की जायेगी. इस यात्रा की बुकिंग के लिए बरेली, कानपुर एवं पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए बरेली -8595924296, कानपुर-8595924298/8287930930, लखनऊ- 8287930909/8287930902 मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement