होली त्योहार के बाद लौटने वाले रेल यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से 40 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन रेलवे चला रही है. ये होली स्पेशल ट्रेनें 180 फेरे लगाएंगी. इसके अलावा रेलवे ने तीन और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जो अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. वहीं आनंद विहार से कामाख्या और चंडीगढ़ से कामाख्या के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का भोपाल और जबलपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए ठहराव दिया गया है.
सीपीआरओ ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार 50% अधिक होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. बता दें कि रतलाम-कोटा-आगरा फोर्ट-कानपुर-लखनऊ-वाराणसी-डीडीयू-पटना-बरौनी-कटिहार के रास्ते अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए दिनांक 12.03.2023 को एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल 12 मार्च, 2023 (रविवार) को अहमदाबाद से 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 23.42 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., मंगलवार को 01.00 बजे बक्सर, 02.50 बजे पटना, 05.45 बजे न्यू बरौनी जं., 06.46 बजे खगड़िया, 07.48 बजे नौगछिया, 10.20 बजे कटिहार रूकते हुए 23.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.
आनंद विहार से कामाख्या एवं चंडीगढ़ से कामाख्या के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन
इसी तरह कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र-बरौनी-कटिहार के रास्ते दिनांक 10.03.2023 को आनंद विहार से कामाख्या के लिए तथा दिनांक 11.03.2023 को चंडीगढ़ से कामाख्या के लिए एक-एक वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 04076 आनंद विहार-कामाख्या वन-वे स्पेशल- यह स्पेशल 10 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को आनंद विहार से 22.50 बजे खुलकर शनिवार को 12.10 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 15.20 बजे पाटलिपुत्र, 18.25 बजे बरौनी, 22.25 बजे कटिहार रुकते हुए रविवार को 17.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच एवं शयनयान श्रेणी के 21 कोच होंगे. गाड़ी संख्या 04546 चंडीगढ़-कामाख्या वन-वे स्पेशल - यह स्पेशल 11 मार्च, 2023 (शनिवार) को चंडीगढ़ से 18.55 बजे खुलकर रविवार को 12.10 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 15.20 बजे पाटलिपुत्र, 18.25 बजे बरौनी, 22.25 बजे कटिहार रुकते हुए सोमवार को 17.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 15 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 होंगे.
03 जोड़ी ट्रेनों का भोपाल एवं जबलपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने वाली 03 जोड़ी ट्रेनों का जबलपुर एवं भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए ठहराव प्रदान किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है-
1. दिनांक 11.03.2023 से 07.09.2023 तक गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस भोपाल मंडल के शाजापुर स्टेशन पर 08.35 बजे पहुंचकर 08.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा सारंगपुर स्टेशन पर 08.58 बजे पहुंचेगी और 09.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. दिनांक 12.03.2023 से 08.09.2023 तक गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस भोपाल मंडल के सारंगपुर स्टेशन पर 13.38 बजे पहुंचेगी और 13.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा शाजापुर स्टेशन पर 14.50 बजे पहुंचकर 14.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. दिनांक 10.03.2023 से 06.09.2023 तक गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी जबलपुर मंडल के जोबा स्टेशन पर 19.31 बजे पहुंचकर 19.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गजरा बहरा स्टेशन पर 21.03 बजे पहुंचेगी और 21.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
4. दिनांक 10.03.2023 से 06.09.2023 तक गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस जबलपुर मंडल के गजरा बहरा स्टेशन पर 05.33 बजे पहुंचेगी और 05.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा जोबा स्टेशन पर 06.51 बजे पहुंचकर 06.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. दिनांक 12.03.2023 से 08.09.2023 तक गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस जबलपुर मंडल के सरईग्राम स्टेशन पर 11.34 बजे पहुंचकर 11.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
6. दिनांक 14.03.2023 से 10.09.2023 तक गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस जबलपुर मंडल के सरईग्राम स्टेशन पर 14.59 बजे पहुंचकर 15.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
जहांगीर आलम