Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, इन ट्रेनों की फिर से हो रही शुरुआत, देखें लिस्ट

Railway News: लाखों रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. रांची-चोपन एक्सप्रेस एवं संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन दोनों ट्रेनों के परिचालन को पुनः बहाल किए जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

Indian Railways: भारतीय रेलवे  कोरोना काल के दौरान बंद की गई ट्रेनों का परिचालन लगातार शुरू कर रहा है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पिछले दिनों कई ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया था. इसी कड़ी में रांची-चोपन एक्सप्रेस एवं संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन दोनों ट्रेनों के परिचालन को पुनः बहाल किए जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

Advertisement

देखें ट्रेनों की लिस्ट और उनका ठहराव :

1- गाड़ी संख्या 18613/18614 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस - गाड़ी संख्या 18613/14 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस का परिचालन रांची से दिनांक 04.08.2022 से तथा चोपन से दिनांक 05.08.22 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस दिनांक 04.08.2022 से सप्ताह के प्रत्येक सोम, गुरू एवं शनिवार को रांची से 07.45 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.25 बजे चोपन पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस दिनांक 05.08.2022 से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को चोपन से 08.10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 19.00 बजे रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच होंगे.

2- गाड़ी संख्या 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस - गाड़ी संख्या 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस का  परिचालन संतरागाछी से दिनांक  05.08.2022 से तथा अजमेर से दिनांक  07.08.22 से पुनर्बहाल किया जा रहा है.गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर दिनांक 05.08.2022 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को संतरागाछी से 13.00 बजे खुलकर रविवार को 04.55 बजे अजमेर पहुंचेगी.वापसी में, गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी दिनांक 07.08.2022 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को अजमेर से 23.30 बजे खुलकर मंगलवार को 14.30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के 02-02 कोच, स्लीपर क्लास के 10 कोच, साधारण श्रेणी के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 18 कोच होंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement