Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! चलती रहेंगी ये वीकली स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें टाइम शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ और इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement
Indian Railways Indian Railways

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

रेल यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर है. रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल द्वारा चलाई जा रही रक्सौल से हैदराबाद और सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ाया गया है. इसी तरह दानापुर मंडल के दानापुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेनों की अवधि को विस्तार करते हुए सितंबर माह 2024 तक कर दिया गया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की भीड़ और इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इनके परिचालन अवधि में विस्तार का फैसला लिया है.

Advertisement

ट्रेनों की लिस्ट

  • गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 06 जुलाई 2024 से 28 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 08 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 04 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.

  • गाड़ी संख्या 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 06 जुलाई 2024 से 28 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 08 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 07647/07648 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 1AC cum 2AC का 01 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच होंगे.

Advertisement
  • गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 06 जुलाई 2024 से 28 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 09 जुलाई 2024 से 01 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC के 06 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04  कोच होंगे.  

  • गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 10 जुलाई 2024 से 25 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 12 जुलाई 2024 से 27 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 3AC का 03 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

  • गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 04 जुलाई 2024 से 03 अक्टूबर 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को परिचालित की जाएगी.

गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 1AC cum 2AC का 01 कोच, 2AC का 02 कोच, 3AC का 01 कोच, शयनयान के 12, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement