Indian Railways: रेलवे ने कई रूट्स पर किया ट्रेनों के फेरों में विस्तार, यूपी के यात्रियों को मिलेगा लाभ

भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार अपने यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार कर रहा है. साथ ही कई रूट्स पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के रद्द किए गए हॉल्ट को बहाल करने का भी फैसला किया गया है. पश्चिमी रेलवे ने भी बांद्रा और गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया है. 

Advertisement
Indian Railways Extend Train Services Indian Railways Extend Train Services

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार अपने यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए विभिन्न रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार कर रहा है. साथ ही कई रूट्स पर पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के रद्द किए गए हॉल्ट को बहाल करने का भी फैसला किया गया है. पश्चिमी रेलवे ने भी बांद्रा और गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया है. 

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05301/05302 के 6 फेरे बढ़ा दिए हैं. पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 05302 बांद्रा-गोरखपुर समर स्पेशल को 21 अगस्त तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था. अब इसे विस्तारित कर 28 अगस्त, 4 सितंबर और 11 सितंबर को भी चलाया जाएगा.

इसी के साथ ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेस को 20 अगस्त तक चलाने के लिए अधिसूचित किया गया था लेकिन अब ये विस्तारित होकर 27 अगस्त, 3 सितंबर और 10 सितंबर को भी चलाई जाएगी. बता दें कि ट्रेन संख्या 05302 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी.

रद्द हुए स्टेशनों पर भी रुकेगी सूरत-भुसावल ट्रेन
पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 09007/09008 सूरत भुसावल पैसेंजर स्पेशल के रद्द किए गए हॉल्ट बहाल कर दिए हैं. अब ये ट्रेन टिंबरवा, कहेर, किकाकुई रोड, चिंचपाडा, लक्कडकोट, भरभुजा, कोलदे, खाटगांव, ढेकवद स्टेशनों पर भी रुकेगी. 

Advertisement

भागलपुर से नहीं चलेगी अमरनाथ एक्सप्रेस
पूर्वी रेलवे ने मंगलवार को किसान आंदोलन को लेकर जम्मू तवी से भागलपुर आने वाली साप्ताहिक अमरनाथ एक्सप्रेस लक्सर तक चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन अब भागलपुर नहीं आएगी. इसीलिए गुरुवार की रात भागलपुर से अमरनाथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी. पूर्वी रेलवे के सीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि किसान आंदोलन की सूचना मिलने पर फिलहाल कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट और कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने और भागलपुर से अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन नहीं करने का निर्णय लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement