रेलवे सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर विकास कार्य करता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी सिटी यार्ड में सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण कर चलाया जाने का फैसला किया गया है. अगर आप इस रूट की ट्रेनों से यात्रा करने वाले हैं तो यात्रा करने से पहले यह लिस्ट देख लें, ताकि आपको परेशानी ना हो.
यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल:
>गाड़ी संख्या 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी
>गाड़ी संख्या 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी
>गाड़ी संख्या 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी
>गाड़ी संख्या 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी।
>गाड़ी संख्या 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी
>गाड़ी संख्या 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी
>गाड़ी संख्या 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी 10, 11 एवं 12 फरवरी, 2023 को निरस्त रहेगी
इन ट्रेनों का होगा रूट डायवर्ट:
>गोरखपुर से 10 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलायी जायेगी
>छपरा से 10 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलायी जायेगी
इन ट्रेनों का होगा शार्ट टर्मिनेशन:
>प्रयागराज रामबाग से 10 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा बनारस से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी
>सियालदह से 10 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी
इन ट्रेनों का होगा शार्ट ओरिजिनेशन
>वाराणसी सिटी से 10 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मऊ से चलायी जायेगी तथा वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी
>मऊ से 10 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी बनारस से चलायी जायेगी तथा मऊ-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी
>बलिया से 10 एवं 11 फरवरी, 2023 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा से चलायी जायेगी तथा बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.
उदय गुप्ता